इंस्टाग्राम account डिलीट कैसे करें परमानेंटली, इसी के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे । हलांकि होता ऐसा है कि इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट करने के किये काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन परमानेंट डिलीट करने का ऑप्शन तो भाईसाहब आपको जल्दी से मिलेगा ही नहीं । तो चलिए जानते हैं instagram account permanently delete kaise kren ।
Instagram Account डिलीट कैसे करें :
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें परमानेंटली, इसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी पॉइंट्स को एक-एक कर्म फॉलो करना होगा । ये सभी सेटिंग्स मोबाइल और कंप्यूटर में एक जैसी ही होती हैं लेकिन ऑप्शन इधर-उधर हो सकता है जिसे आपको पढ़ कर ढूंढना पड़ेगा । मोबाइल से इंस्टग्राम एकाउंट डिलीट कैसे करें उसके तरीके नीचे की तरफ इस प्रकार है :
- एप्पलीकेशन खोल लें
- राइट साइड सबसे नीचे प्रोफाइल बटन पर क्लिक करें
- सबसे ऊपर राइट साइड तीन लाइन वाले बटन पर क्लिक करें
- सेटिंग्स बटन पर क्लिक करें नीचे की तरफ आये हुए
- नया पेज खुलेगा जहां सबसे बीच में हेल्प बटन पर क्लिक करें
- नया पेज खुलने पर तीन ऑप्शन पूछे जाएंगे उसमें से आप हेल्प सेंटर ऑप्शन पर क्लिक करें
- सबसे ऊपर फिर से राइट साइड पर बने तीन लाइन वाले बटन पर क्लिक करें
- अब मैनेज your अकाउंट पर क्लिक करें
- अब आप बीच वाले डिलीट एकाउंट बटन पर क्लिक करें
- अब आपसे तीन ऑप्शन खुलेंगे लेकिन आपको बीच वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा लेकिन पहला ऑप्शन सेलेक्ट नहीं करना
- सबसे नीचे आपको ये ऑप्शन (डिलीट your एकाउंट) दिखेगा उस पर क्लिक करें
- अब आप ऑप्शन चुनें की क्यों आप इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट कर रहे हैं
- उसके बाद पासवर्ड डालें
- इसके बाद सबसे नीचे डिलीट बटन पर क्लिक करें
जरूरी सूचना :
इंस्टाग्राम परमानेंटली डिलीट करने का ऑप्शन नहीं होता जोकि इंस्टाग्राम कंपनी ने बंद किया हुआ है । लेकिन इंस्टाग्राम एकाउंट अगर आप डिलीट कर देते हैं तो वही एकाउंट 30 दिन तक कंपनी के पास रहेगा जिसके बाद ये अपने आप डिलीट कर दिया जाएगा परमानेंटली कंपनी की तरफ से । उसी वक्त इंस्टाग्राम एकाउंट परमानेंट डिलीट नहीं होता बल्कि 30 दिन बाद अपने आप ही परमानेंट डिलीट हो जाता है ।अगर आप इंस्टाग्राम एकाउंट आज ही डिलीट कर देते हैं तो आपका एकाउंट 30 दिन बाद नहीं बल्कि आज ही डिलीट हो जाएगा लेकिन कंपनी के पास इसका बैकअप 30 दिन तक रहेगा । अगर आपको कुछ जरूरी डेटा उसमें रह गया तो आप 30 दिन के अंदर डेटा वापिस भी ले सकते हैं यानी कि एकाउंट रिकवर भी कर सकते हैं जिससे एकाउंट वापिस आ जायेगा ।
ENbvqJTQ