Moscow to Goa flight emergency landing news निकल कर आई है फिर से नई अपडेट के साथ । सबसे पहले Moscow to Goa flight emergency landing news ये निकल कर आई थी कि मोस्को से गोवा जाने वाली फ्लाइट में बम होने की खबर आई थी । ये खबर मेल में माध्यम से गोवा एअरपोर्ट के ATC को मिली थी । ATC यानि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर जो एयरप्लेन के लैंडिंग और टेकऑफ को लेकर काम करते हैं । ATC ने बताया कि उनके पास एक मेल प्राप्त हुआ जिसमें ये बताया जा रहा था कि गोवा जाने वाली फ्लाइट में शायद बम हो सकता है ।

इसी खबर का पता चलते ही ATC से तुरंत ही गोवा जाने वाली फ्लाइट के पायलट से सम्पर्क किया । पायलट से सम्पर्क करने के बाद पायलट ने तुरंत ही नजदीकी एअरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग करने की सोची । ATC ने गुजरात में पड़ते जामनगर के एअरपोर्ट में ही प्लेन उतारने को कहा गया । इसके बाद रात के तकरीबन 10 बजे के आसपास गोवा जाने वाली फ्लाइट ने सुरक्षित ही जामनगर एअरपोर्ट में लैंडिंग कर ली । जिसके बाद 200 से अधिक यात्री जो प्लेन में सफर कर रहे थे उन्हें जल्द ही बाहर निकाला गया ।
इसके बाद जामनगर का पूरा ही एअरपोर्ट बंद करके उस प्लान की जाँच पड़ताल की गई । बम डिस्पोजेबल स्कोड आई जिन्होंने जाँच पड़ताल की, कि क्या सच में बम है या नहीं । मेरे हिसाब से शायद इस फ्लाइट में बम नहीं होगा किन्तु ये खबर स्पष्ट नहीं है अभी के समय में क्योंकि जाँच की जा रही है । अब देखने एक्सपर्ट की टीम ये देख रही है कि फ्लाइट में बम होने की आशंका किसने ने बताई है और ये मेल आखिर किसने भेजा है । नई Moscow to goa flight emergency landing news हमें अगर मिलती है तो इस ब्लॉग के इस आर्टिकल में अपडेट करने की कोशिश करेंगे ।