अगर आप स्टूडेंट हैं तो ऐसे में आपके लिए इस सवाल का जवाब होना बहुत जरूरी है कि 1 meter me kitne kilometer hote hai क्योंकि यह सवाल परीक्षा में अवश्य पूछे जा सकते हैं या फिर जाते ही हैं ।
1 Meter = 0.001 Kilometer
1 मीटर में 0.001 किलोमीटर होते हैं क्योंकि 1 मीटर को 1000 वैल्यू से डिवाइड करने पर 0.001 वैल्यू निकल कर आई थी । इसका मतलब मीटर की वैल्यू को 1000 वैल्यू से डिवाइड कर देने पर प्राप्त हुई वैल्यू किलोमीटर के रूप में ही दिखाई देती है । इसका मतलब यह भी है कि 0.0012 किलोमीटर ही 1 मीटर के समान होता है या बराबर होता है । 1 मीटर को किलोमीटर में बदलने का प्रोसेस नीचे दिए अनुसार है :
मीटर ÷ 1000 = किलोमीटर
1 मीटर ÷ 1000 = 0.001 किलोमीटर
ऊपर की तरफ दिखाए गए फोर्मुले को ही ध्यान में रखते हुए आप जितना चाहो उतने मीटर को किलोमीटर में बदल सकते हैं । मीटर को किलोमीटर में बदलने एक लिए आप हमेशा मीटर की वैल्यू को 1000 से ही डिवाइड करेंगे ।