1 किलोमीटर में कितने कदम होते हैं

1 किलोमीटर की दुरी इतनी ज्यादा होती है कि अधिकतर लोग खुद से नहीं जानना चाहते कि आखिर 1 किलोमीटर में कितने कदम होते हैं क्योंकि चलना ज्यादा पड़ता है । अब आपको 1 किलोमीटर चलकर अपने इस सवाल का जवान ढूंढने की जरूरत नहीं क्योंकि इसी का जवाब हम विस्तारपूर्वक इस ब्लॉग के इस लेख में बताने वाले हैं, चलिए जानते हैं ।

इन्सान1 किलोमीटर में कितने कदम
बच्चेतकरीबन 2000 कदम
नौजवानतकरीबन 1200 से 1250 कदम
तकरीबन 1000 कदम (भागकर)
बजुर्गतकरीबन 1500 कदम

1200 से 1250 कदम ही 1 किलोमीटर में होते हैं वो भी तब जब इन्सान नॉर्मल स्पीड से चल रहा होता है तो । बजुर्ग लोगों की स्पीड काफी धीमी होने की वजह से उनके हिसाब से 1500 के आसपास कदम ही 1 किलोमीटर के समान होंगे । इसी तरह अगर इन्सान भाग कर रास्ता तय करे और तकरीबन 1000 कदम चले तो ऐसे में वह इन्सान 1 किलोमीटर चल गया होगा । क्योंकि भागने से कम कदम रखने पड़ते हैं जिससे भागने पर 1 किलोमीटर बराबर होता है तकरीबन 1000 कदम के ।बिल्कुल बच्चों की बात करें तो उनके तकरीबन 2000 कदम 1 किलोमीटर के समान होंगे ।

1 किलोमीटर में कदम की संख्या कम ज्यादा हो सकती है और यह निर्भर करता है इन्सान के पहले के बाद अगला कदम कितनी दुरी तक रखता है । जैसे कि कुछ लोग छोटे-छोटे कदम चलते हैं जिससे उनके ज्यादा कदम होंगे 1 किलोमीटर पूरा करने के लिए ।नौजवान लोग ही अधिकतर लम्बे कदम पर चलते हैं जिससे कम कदम ही 1 किलोमीटर के समान हो जाता है, तभी तो 1000 कदम 1 किलोमीटर तक पहुँच जाता है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *