ज्यादातर मुसलमान और हिन्दू लोग ही जानना चाहते हैं कि मोदी का धर्म कौन सा है । वैसे देखा जाए तो श्री नरेंद्र मोदी के इस बात की जानकारी लोगों को रखने की उतनी जरूरत नहीं लेकिन लोग जानना चाहते हैं, जिसके बारे मैं इस लेख में बताने वाला हूँ ।

मोदी का धर्म हिन्दू है । इनका परिवार और इनकी पिछली सभी पीढ़ियाँ हिन्दू धर्म एक अंतर्गत ही आती हैं । लेकिन मोदी जी हर धर्म को मानते हैं और इसके लिए वे मन्दिरों, मस्जिदों आदि में भगवन से आशीर्वाद लेने भी जा चुके थे कई बार ।
मोदी किसी धर्म को नीचा नहीं दिखाते, लेकिन नीच जाति के लोगों को OBC केटेगरी में डाल दिया है जो सही नहीं है । क्योंकि OBC केटेगरी में आने वाले वह लोग हैं जिसकी जाति पिछड़ी है और उन्हें समाज में नीचा ही गिना जाता है और ऐसा मुझे बिल्कुल भी सही नहीं लगता । मोदी की जाति भी पिछड़ी जातियों में से आती है और वह जाती है मोढ घांची (तेली) और यह हिन्दू धर्म में आता है ।