मुझे आज तक सपने में शिवलिंग दिखाई नहीं दिया है और ऐसा अधिकतर लोगों के साथ तो होता ही है यानि बहुत से लोगों को सपने में काले रंग का शिवलिंग दिखाई नहीं देता है । अब आप समझ सकते हैं कि सपने में सपने में काला शिवलिंग देखना कुछ खास कारण हो सकते हैं, जिसे आप जानेंगे इस ब्लॉग के इस आर्टिकल में ।
सपने में काला शिवलिंग देखना 100 प्रतिशत शुभ ही होता है । इससे आपको समझ लेना चाहिए कि आपको प्राप्त हुआ है भगवान शिव शंकर जी का आशीर्वाद जो काफी अच्छी बात होती है । काला शिवलिंग तो क्या कोई भी भगवान का समान अगर सपने में दिखाई दे तो उसे शुभ ही माना जाता है । इसी कारण से जिन लोगों को उनके सपने में शिवलिंग दिखाई दे तो उन लोगों को पता चल जाता है कि उन्हें भगवान शिव जी का ही आशीर्वाद मिला है और यह एक अच्छी खबर का संकेत करता है ।
सपने में शिवलिंग दिखाई देने के अलावा अगर आप उसकी पूजा करते हुए दिखाई दें या शिवलिंग के साथ लिप्त हुआ सांप दिखे तो भी यह शुभ संकेत होता है, जिसे देखकर डरने की जरूरत नहीं होती है ।