समय बिताने के हिसाब से पैसे देने वाली ऐप Cash em all app के बारे जानकारी हम इस लेख में देने वाले हैं जैसे कि Cash em all app se paise kaise kamaye । कैश EM ऑल ऐप एक earning एप्लीकेशन है जिसमें समय यूजर जितना बिताएगा उसी के हिसाब से उनको पैसा दिया जाता है । लेकिन पढ़ाई छोड़कर उसका समय कैश EM ऑल ऐप में लगाना सही बात नहीं । कैश EM ऑल ऐप में टाइम पास कर सकते हैं अगर समय है आपके पास फालतू ।
इस ब्लॉग के इस आर्टिकल में हम एक साथ कई टॉपिक कवर करने वाले हैं जैसे कि Cash em all app se paise kaise kamaye, Cash em all app me account kaise banaye, Cash em all app se paise kaise nikaleऔर भी बहुत कुछ ।
Table of Contents
Cash em all app me account kaise banaye
ऊपर की तरफ दिए गए लिंक से कैश EM ऑल ऐप डाउनलोड करने पर आपको काफी सारे coins मिलेंगे । इसके बाद कैश EM ऑल ऐप में अकाउंट बनाने के प्रोसेस नीचे की तरफ इस प्रकार है :
- कैश EM ऑल ऐप ओपन करने पर इस तरह का पेज दिखाई देता है जिसमें आप नीचे बने accept बटन पर क्लिक करेंगे ।
- इसके बाद आप कैश EM ऑल ऐप में अकाउंट फेसबुक के माध्यम से बनाना चाहते हैं या फिर गूगल के माध्यम से, वह आप सेलेक्ट करेंगे । मैं गूगल के माध्यम से ही कैश EM ऑल ऐप में अकाउंट बनाना चाहता हूँ और इसके लिए मैं क्लिक कर रहा हूँ sign with google बटन पर ।
- अब इसमें मैं किसी भी एक मेल id पर क्लिक कर रहा हूँ ।
- अब मुझे अपना जेंडर सेलेक्ट करना है, जिसमें मैंने मेल चुना है ।
- इसके बाद मुझे इस पेज पर अपनी आयु भरनी है और आप यहाँ पर अपनी सही आयु नहीं भरेंगे ।
- अब कैश EM ऑल ऐप परमिशन मांगता है और इसके लिए हम grant बटन पर क्लिक करेंगे ।
- अब चित्र को देखते हुए आप इस सेटिंग्स को ओन करेंगे, जिसके बाद आप वापिस कैश EM ऑल ऐप में आ जाएँगे ।
- अगर आपने ऊपर दिए गए लिंक से कैश EM ऑल ऐप डाउनलोड की हुई होगी तब आपको बदले में इतने coins मिलेंगे, जिसे हम अभी कलेक्ट कर रहे हैं नीचे बने collect बटन पर क्लिक करके ।
- अब खुल चूका है कैश EM ऑल ऐप का मुख्य डैशबोर्ड, जहाँ से आप कमाना शुरू कर सकते हैं पैसा कमाना ।
Cash em all app se paise kaise kamaye
हमने ऊपर जाना कि कैश EM ऑल ऐप में अकाउंट कैसे बनाया जाता है । अब हम जानने वाले हैं इस कैश EM ऑल ऐप में Cash em all app se paise kaise kamaye जाते हैं । कैश EM ऑल ऐप में पैसा कमाने के तरीकों को समझना आसान है लेकिन उसमें से पैसा बनाना है थोड़ा सा मुश्किल । क्योंकि इसमें आप तेज़ी-तेज़ी से टास्क पूरा नहीं कर सकते हैं क्योंकि समय के अनुसार ही यूजर को बोनस दिया जाता है । समय अनुसार Cash em all app se paise kaise kamaye इसके तरीके नीचे की तरफ इस प्रकार है :
समय लगाओ पैसा कमाओ
आप ऊपर के चित्र में देखेंगे कि eloelo नाम टास्क में बताया गया है कि 1 मिनट eloelo टास्क पूरा करने के बदले में 9 coins मिलेंगे । इसका मतलब 10 मिनट समय eloelo ऐप पर बिताने पर 90 coins मिलेंगे ।
चित्र को देखते हुए आप क्लिक करेंगे start playing नाम के बटन पर ।
इसके बड़ा आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलकर आता है । इसमें भी आप दुबारा से play & collect बटन पर क्लिक करने के लिए कहा जाएगा ।
इसके बाद eloelo ऐप डाउनलोड करने के बाद उसमें कम से कम 1 मिनट बिताने के लिए कहा जाएगा । जितना समय आप eloelo ऐप में बिताते हो उसी के हिसाब से coins इस कैश em ऑल ऐप में जाकर जमा होते जाएँगे ।
इसी तरह कैश em ऑल ऐप में बहुत सी ऐसी ऐप में जिसे आपको डाउनलोड करने के बाद उसमें समय बिताना है । 1 मिनट समय बिताने पर कैश Em ऑल ऐप में कितना ऐप मिलना है उसकी डिटेल्स भी साथ में, बता दी जाती है ।
रेफरल प्रोग्राम
जब आप ऊपर दिए गए लिंक से कैश Em ऑल ऐप डाउनलोड करते हैं तब आपको 1800 coins मिलेंगे । लेकिन जब आप किसी को invite करते हैं तब आपको कितना बोनस मिलना है इसकी जानकरी कंपनी ने बताई नहीं है । इसीलिए आप जब किसी को invite करोगे तभी आपको पता चलेगा कि invite करने पर बोनस मिलता कितना है ।
Cash em all app me invite kaise kare
- कैश Em ऑल ऐप में invite करने के लिए आप सबसे नीचे की तरफ profileबटन पर क्लिक करेंगे ।
- इसके बाद अब आप + आइकॉन पर क्लिक करके इस कैश Em ऑल ऐप का invite लिंक अपने दोस्तों को भेज सकेंगे ।
Cash em all app se paise kaise nikale
- कैश Em ऑल ऐप से पैसे निकालने के लिए आप सबसे नीचे बने payout बटन पर क्लिक करेंगे ।
- इसके बाद आपके सामने बहुत सी शौपिंग वेबसाइट आएंगी जहाँ से आप अपने इक्कठे हुए coins की मदद से ज्यादा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं । मेरा हिसाब से आपको यहाँ से कुछ खरीदना नहीं चाहिए बल्कि पैसा ही निकाल लेना चाहिए और इसके लिए आप ऊपर की तरफ बने more payout बटन पर क्लिक करेंगे ।
- अब आप paypal पर क्लिक करेंगे ।
- इसके बाद अगर आपने 2000 coins इक्कठे कर लिए हैं तब बदले में आपको 0.2 डॉलर्स मिल जाएँगे जिसकी कीमत होती है तकरीबन 17 रूपए । इसके लिए आप payout बटन पर क्लिक करने के बाद paypal मेल id डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देंगे ।
Cash em all app के फायदे
- कैश Em ऑल ऐप में पैसा मिलता है समय बिताने के हिसाब से और इसमें गेम्स और अन्य कोई एप्लीकेशन चलाने के लिए कहा जाता है ।
- कैश Em ऑल ऐप में इक्कठे हुए coins की मदद से यूजर फ्लिप्कार्ट, nike जैसी शौपिंग वेबसाइट अपर जाकर ज्यादा डिस्काउंट पा सकता है या पैसों को paypal से भी ले सकते है ।
- कैश Em ऑल ऐप का यूजर इंटरफ़ेस यूजर के लिए समझना काफी आसान है ।
- यूजर को कैश em ऑल ऐप से पैसा मिला है यानी उन्होंने यहाँ से पैसा कमाया है ।
Cash em all app के नुकसान
- कैश Em ऑल ऐप में पैसे निकालने के लिए केवल paypal ही है ना कि बैंक अकाउंट, paytm डालने की सुविधा । इसका मतलब यूजर कैश Em ऑल ऐप में जमा पैसों को बैंक अकाउंट या इंडियन वॉलेट में ट्रान्सफर नहीं कर सकता है ।
- कैश Em ऑल ऐप में यूजर को इस बात की जानकारी नहीं दी जा रही कि किसी को invite करने पर बोनस कितना मिलेगा ।
- कैश Em ऑल ऐप में समय ज्यादा बिताने पर पैसा कम ही मिलता है और ऐसा हर एप्लीकेशन में होता है ।
- कैश Em ऑल ऐप में पैसे कमाने के तरीके हैं बहुत ही कम । इससे अच्छा है taurus एप्लीकेशन में काम करना क्योंकि इसमें कई तरीके हैं पैसे कमाने के ।
Cash Em All app referral code
कैश Em ऑल ऐप में रेफरल कॉड नहीं दिया जाता बल्कि केवल invite लिंक ही होता है जो हमने सबसे ऊपर दे रखा है ।
Cash Em All app referral bonus
किसी को invite करने पर कैश Em ऑल ऐप में आपको कितने पैसे मिलने हैं, इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है ।
Cash Em All app withdrawal method
Flipkart, Nike, Dell, Dominos Pizza, First Cry, Boat, Paypal etc.
Cash Em All app minimum withdrawal
2000 coins
Cash Em All app coins value
2000 coins बराबर होता है 0.2 डॉलर के ।