पैसे कमाने से पहले जानना चाहिए Tropical Crush app real or fake बारे । क्योंकि जहाँ एक तरफ इस एप्लीकेशन के डाउनलोड की संख्या 1 मिलियन के पार जा चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ लोग इसकी सच्चाई के बारे जानना चाहते हैं जैसे कि क्या यह ऐप रियल है या फिर फेक ।
ट्रॉपिकल क्रश एप्लीकेशन रियल एप्लीकेशन है और यहाँ से कमाया हुआ पैसा निकाला जा सकता है । हालांकि इस ट्रॉपिकल क्रश एप्लीकेशन में पैसे ज्यादा नहीं बल्कि काफी कम बनते हैं । क्योंकि गेम्स खेलकर तो पैसा तो मिलता नहीं बल्कि टिकट्स ही दिलवा दिए जाते हैं यूजर को । उन टिकट्स का इस्तेमाल तो केवल ड्रा खोलने के लिए ही किया जाता है जिसमें कुछ बोनस ही दिया जाता है ।
ट्रॉपिकल क्रश एप्लीकेशन का पेमेंट प्रूफ आप चित्र में देख सकते हैं जिसमें 11.95, 10, 11.45 और 15.70 डॉलर्स की पेमेंट प्राप्त हुई है । इस चित्र को देखकर आपको पता चल ही गया होगा कि ट्रॉपिकल क्रश एप्लीकेशन सच में पैसे देती है और यह रियल एप्लीकेशन है । यह पेमेंट प्रूफ ट्रॉपिकल क्रश एप्लीकेशन का है जो मेरे किसी दोस्त ने दिया है और यह सभी पैसे केवल paypal अकाउंट में ही जमा हुए थे । जबकि Paypal के अलावा अन्य किसी एप्लीकेशन से आप पैसा नहीं ले सकते हैं ।