1 लाख से ज्यादा के डाउनलोड हासिल कर चुकी है सर्वे पार्टी नाम की ऐप । जो लोग जानना चाहते हैं ये कि Survey Party app se paise kaise kamaye जाएं तो ऐसे में उनके लिए यह लेख काम में आएगा । सर्वे पार्टी ऐप में पैसे कमाने का तरीका बहुत ही आसान है क्योंकि इसमें कॅश किंग, सिक्का, ok मनी ऐप की तरफ बहर कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए नहीं कहा जाता है ।
इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं Survey Party app me account kaise banaye, Survey Party app se paise kaise kamaye, Survey Party app की कमियां इत्यादि । इन सभी सवालों के जवाब इसी आर्टिकल में लिखने की वजह से आपके लिए आसान हो जाएगा सर्वे पार्टी के बारे में जानना जो भी आप जानना चाहते होंगे, चलिए जानते हैं ।
Table of Contents
Survey Party app me account kaise banaye
सर्वे पार्टी में अकाउंट बनाने का प्रोसेस नीचे की तरफ इस प्रकार है :
- सर्वे पार्टी के खुलने के बाद हम सबसे पहले sign up नाम के बटन पर क्लिक करेंगे ।
- नया पेज जो खुलेगा उसमें किसी भी एक मेल id को भरना होगा । चित्र में आप देख सकते हैं कि हमने एक मेल id सर्वे पार्टी में भर दी है, जिसके बाद मैं next बटन पर क्लिक करेंगे ।
- इसके बाद इस सर्वे पार्टी के लिए नया पासवर्ड डालना पड़ेगा वो भी दोनों बॉक्स में एक जैसे ही ।
- जो मेल id आपने सर्वे पार्टी में भरी थी उसी मेल id पर otp आया होगा यह । वह otp इसमें जब आप भरेंगे तब सर्वे पार्टी में अकाउंट ह्म्नारा बनकर तैयार हों जाएगा ।
- OTP डालने के बाद Continue बटन पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं तब आप इसके मुख्य डैशबोर्ड पर पहुँच जाएंगे ।
Survey Party app se paise kaise kamaye
Survey Party app se paise kaise kamaye, इसके तरीके केवल एक ही है और वह है सवालों के जवाब देने । सर्वे पार्टी यूजर से उनके पर्सनल सवालों के जवाब मांगता है जिसका जवाब देने के बदले में पैसे मिलेंगे । सवालों के जवाब देकर Survey Party app se paise kaise kamaye, इसका प्रोसेस नीचे की तरफ इस प्रकार है :
- पहली बार कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई दे रहा होगा जिसमें हम सबसे पहले intro वाले बैनर पर क्लिक करेंगे । Intro सर्वे को पूरा करने के बदले में हमें मिलेंगे 1 डॉलर ।
- नया पेज खुलकर आया है जिसमें मैं नीचे की तरफ बने continue to survey नाम के बटन पर क्लिक करेंगे ।
- पहला सवाल शुरू हो चूका है जिसमें मैं i understand नाम के बटन पर क्लिक कर रहा हूँ और आपको भी इसी बटन पर क्लिक करना है ।
- फिर से मैं i understand वाले आप्शन के ऊपर क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ बने next बटन पर क्लिक करेंगे ।
- तकरीबन 4 से 5 सवालों एक जवाब देने के बाद हमसे परमिशन मांगता है सर्वे पार्टी ऐप और इसके लिए मुझे i accept नाम के बटन पर क्लिक करन है, जिससे नया पेज खुलकर आएगा ।
- अब यहाँ पर मुझे इस सवाल का जवाब देना है कि सर्वे पार्टी ऐप के बारे में जैसे कि हमने या आपने सर्वे पार्टी ऐप क्यों डाउनलोड किया । इसमें सर्वे पार्टी ऐप के बे में क्या जनता है उसका जवान मैं इस बॉक्स में भरने के बाद नीचे की तरफ बने next बटन पर क्लिक करना है ।
- अब मैं thanks बटन पर क्लिक करने एक बाद next बटन पर क्लिक करूंगा ।
- चित्र में आप देख सकते हैं कि 1 डॉलर इस सर्वे पार्टी ऐप में मिले और अब मैं नीचे बने claim $1 नाम के बटन पर क्लिक करने वाले हैं । 1 डॉलर अब सर्वे पार्टी ऐप में सबसे ऊपर की तरफ जुड़ चूका है ।
- अब अगर नया सर्वे पूरा करना है तो ऐसे में आप पहले वाले बैनर पर ही क्लिक करेंगे और इस सर्वे को पूरा करने के बदले में 0.50 डॉलर ही मिलेंगे जोकि इंट्रो सर्वे की तुलना में दोगुना कम है ।
Invite और रेफरल कोड
सर्वे पार्टी ऐप में किसी को invite कर सकते हैं यानी invite लिंक भेज सकते हैं लेकिन रेफरल कोड नहीं । इसके अलावा किसी को invite करने का कोई फायदा नहीं क्योंकि कोई बोनस नहीं मिलता है । अगर सर्वे पार्टी ऐप से किसी को invite करने पर कुछ ना कुछ बोनस मिलना होता तो ऐसे में उसकी जानकारी इस सर्वे पार्टी ऐप में जरूरी से पढ़ने को मिलनी थी । लेकिन कंपनी ने ऐसा कुछ भी इस सर्वे पार्टी ऐप में शामिल नहीं किया है कि आखिर किसी को invite करने पर कितना पैसा मिलता है ।
Survey Party app se paise kaise nikale
Survey Party app se paise kaise nikale, इसका प्रोसेस नीचे की तरफ इस प्रकार है :
- आप सर्वे पार्टी ऐप में सबसे नीचे की तरफ wallet नाम के बटन पर क्लिक करेंगे ।
- अब आप वह मेल id डालेंगे जिस मेल id पर आपने paypal, visa या फिर amazon का अकाउंट बना हो । आपके पैसे इन्क्योंहीं में से किसी एक अकाउंट मेंजमा हो जाएँगे और इसके लिए आप मेल id दो बार ऊपर और नीचे के बॉक्स में भरेंगे ।
Survey Party app के नुकसान
सर्वे पार्टी ऐप की कई कमीयां हैं जैसे कि :
- सर्वे पार्टी ऐप से किसी को invite करने पर या इसमें रेफरल कोड डालने पर कोई बोनस नहीं मिलता है और यह सही नहीं लगा । चाहे तो सर्वे पार्टी ऐप की बजाय सिक्का, ok मनी ऐप,की तरफ जाया जा सकता है ।
- सर्वे पार्टी ऐप में पहले सर्वे को पूरा करने के बदले में पैसे जरुर ज्यादा मिलते हैं । लेकिन सर्वे जैसे-जैसे पूरा करते हैं वैसे-वैसे सर्वे पार्टी ऐप में उपलब्ध सर्वे की कीमत ही देखने को मिलती है यानी काफी कम पैसा म्मिलता है ।
- इस सर्वे पार्टी ऐप में हम भारतीय बैंक अकाउंट की डिटेल्स डालकर पैसे नहीं निकाल सकते बल्कि paypal, amazon आदि से ही पैसा ले सकेंगे ।
- सर्वे पार्टी ऐप यूजर से पूछ सकता है उनके पर्सनल सवालों के जवाब, जिसका सही जवाब तो देना ही नहीं है ।
Survey Party app invite link & referral bonus
invite करने,रेफरल कोड भेजने या डालने पर कोई बोनस नहीं मिलता ।
Survey Party app referral code
सर्वे पार्टी ऐप में नहीं है रेफ़रल कोड डालने और शेयर करने का आप्शन ।
Survey Party app withdrawl method
Paypal, Visa, Amazon
Survey Party app minimum withdrawl
5 डॉलर्स