Reward Champ app Real or Fake की ही जानकारी हम इस आर्टिकल में देने वाले हैं क्योंकि यह है earning एप्लीकेशन । हालाँकि रिवॉर्ड चैम्प एप्लीकेशन को आए हुए ज्यादा महीने नहीं हुए और कुछ ही यूजर्स ने इसे चलाना शुरू किया है । देखना ये है कि रिवॉर्ड चैम्प एप्लीकेशन चलाने वाले उन यूजर्स को क्या यहाँ से पैसा बना या नहीं । अगर बना है तो क्या वे यहाँ से पैसा निकाल भी पाए हैं या नहीं, चलिए जानते हैं ।
रिवॉर्ड चैम्प एप्लीकेशन रियल है क्योंकि यहाँ से बनने वाला पैसा निकाला जा सकता है । जिन यूजर्स ने रिवॉर्ड चैम्प एप्लीकेशन से पैसा बनाया है उन यूजर्स ने यहाँ से पैसा जब निकाला था तब उनके अकाउंट में पैसा आ भी गया था । नीचे हमने चित्र दिखाया हुआ है जिसमें आप देखेंगे कि 5 रूपए रिवॉर्ड चैम्प एप्लीकेशन ने paytm वॉलेट में जमा कर दिए थे ।
इसी फोटो को देखकर समझा जा सकता है कि रिवॉर्ड चैम्प एप्लीकेशन रियल है अभी के समय में, जबकि आने वाले समय में इसके रियल होने बारे कुछ नहीं बताया जा सकता । क्योंकि शुरुआत में रिवॉर्ड चैम्प एप्लीकेशन उन यूजर्स को पैसा दे रही है जो यूजर्स इसमें टास्क कम्पलीट करके पैसा बना रहे हैं । जहाँ तक मैंने अनुभव किया है कि आने वाले समय में भी रिवॉर्ड चैम्प एप्लीकेशन रियल रहेगी क्योंकि यहाँ से बनने वाला पैसा इतना भी ज्यादा नहीं मिलता कि कंपनी को अपनी जेब से पैसे देने पड़ रहे हों यूजर्स को देने के लिए ।
इसीलिए आने वाले समय में भी रिवॉर्ड चैम्प एप्लीकेशन रियल रह सकती है और ऐसा मेरा अनुभव कह रहा है । बाकी तो रिवॉर्ड चैम्प एप्लीकेशन में पैसा कमाना शुरू करने के लिए आप इसे गूगल प्लेस्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें यह SS3701838 रेफरल कोड डालिएगा, जिससे फ्री में मिलेंगे आपको कुछ coins ।