कैश ऐप काफी पोपुलर ऐप है और इसका मुख्य कारण है यूजर्स को पैसे दे देना समय अनुसार और अपनी मार्किटिंग खूब करना । हमने Easy कैश ऐप को चलाया है और उस हिसाब से आपको सही तरीके से बता पाऊंगा कि Easy Cash app se paise kaise kamaye जाते हैं । हालाँकि यहाँ पर पैसे कमाने वाले टास्क इतने भी ज्यादा नहीं कि यूजर का ध्यान भटके क्योंकि यहाँ पर पैसे कमाने वाले टास्क कम्पलीट करना आसान है ।
इस आर्टिकल में हमारा मुख्य काम होने वाला है हर टॉपिक्स कवर करना जैसे कि Easy Cash app se paise kaise kamaye, Easy Cash app se paise kaise nikale इत्यादि ।
Table of Contents
Easy Cash app kya hai
Easy कैश ऐप earning ऐप है जिसमें यूजर्स टास्क कम्पलीट करके पैसे कमा सकते हैं । कंपनी ने Easy कैश ऐप का यूजर इंटरफ़ेस काफी बदल दिया है और ऐसा मैंने देखा है । जैसे कि पहले इसमें रूपए दिए जाते थे टास्क कम्पलीट करने के बदले में । लेकिन अब इसमें टास्क कम्पलीट करने बदले में चिप्स मिलते हैं । हालाँकि इन चिप्स को इक्कठे करने के बाद जब इसे निकाला जाता है तब बदले में यूजर को पैसा दे दिया जाता है । 1000 चिप्प्स की वैल्यू 1 रूपए के बराबर होती है ।
Easy Cash app download link
Easy Cash app download link हमने नीचे दे रखा है, जिसके माध्यम से इसे डाउनलोड करने पर आपको फ्री में कुछ चिप्स मिल सकते हैं । लेकिन कंपनी रेफरल लिंक के माध्यम से डाउनलोड करने वाले यूजर्स को अलग से कोई स्पेशल बोनस नहीं देती है ।
Easy Cash app me account kaise banaye
Easy कैश ऐप में अकाउंट बनाने का प्रोसेस नीचे की तरफ इस प्रकार है :
- Easy कैश ऐप खुलते ही इस तरह का पेज खुलकर आता है, जिसमें हमें परमिशन देने के लिए accept बटन पर क्लिक करना है ।
- अब इस पेज को स्किप करने के लिए मैं skip बटन पर क्लिक करूंगा ।
- अब यहाँ पर मैं login with google नाम के बटन पर क्लिक करूंगा ।
- अब मुझे किसी भी एक मेल id पर क्लिक करना है और आगे बढ़ जाना है ।
- अब आप देख सकते हैं कि इस Easy कैश ऐप का मुख्य डैशबोर्ड खुलकर आ चूका है, जिसमें अब मैं पैसे कमाने वाले टास्क पूरा कर सकता हूँ ।
Easy Cash app se paise kaise kamaye
Easy कैश ऐप से पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे बल्कि केवल तीन हैं लेकिन इसमें एक ही तरह एक टास्क की संख्या काफी ज्यादा है और उस टास्क का नाम है बाहरी ऐप्स डाउनलोड करना । इसके आलावा रेफरल प्रोग्राम और डेली बोनस टास्क तो Easy कैश ऐप में है ही । डेली बोनस, बाहरी ऐप्स डाउनलोड करके, रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से Easy Cash app se paise kaise kamaye जाएं, इसकी जानकारी नीचे दी अनुसार है :
डेली बोनस
हर रोज Easy कैश ऐप में डेली बोनस फ्री में मिलता है जिसमें 1000 चिप्स होते हैं, जिसकी वैल्यू 1 रूपए के बराबर होती है । इसके लिए आप Easy कैश ऐप में सबसे ऊपर की तरफ राईट साइड गिफ्ट नाम के बटन पर क्लिक करेंगे ।
फिर आप फोटो को देखते हुए डेली लॉग नाम के छोटे से बैनर पर जब आप क्लिक करेंगे तब 1000 चिप्स फ्री में आपको मिल जाएँगे । हमने पहले से ही डेली लॉग इन बोनस प्राप्त कर लिया था, जिसे हमने फोटो के माध्यम से आपको ऊपर की तरफ दिखा रखा हुआ है ।
बाहरी ऐप्स डाउनलोड करना
Easy कैश ऐप में आप देखेंगे कि नीचे की तरफ काफी सारी ऐप्स दिखाई दे रही होंगी । इनमें से मैं adani one नाम के टास्क पर क्लिक कर रहा हूँ ।
अब मैं इस adani one टास्क को कम्पलीट करने का डिटेल्स उस नए खुले पेज में दिखाई हुई है कंपनी ने जिसे हमने मार्क किया है । डिटेल्स के मुताबिक मुझे Easy कैश ऐप डाउनलोड करनी है, उसमें मुझे मोबाइल नंबर डालकर OTP डालना है । यह दो काम करते हुई मुझे 4000 चिप्स मिल जाएंगे यानी 4 रूपए ।
रेफरल प्रोग्राम
सामने वाला बन्दा आपका रेफरल कोड फोटो में have a referral code नाम के बटन पर क्लिक करके आपका रेफरल कोड डालेगा । अगर आपने अपना रेफरल लिंक किसी को भेजा है तो सामने वाला बन्दा आपके लिंक पर क्लिक करके Easy कैश ऐप डाउनलोड करेगा । इन दोनों में से कोई एक मेथड अपनाने के बाद अगर सामने वाला बन्दा 5 टास्क कम्पलीट कर दे तब आपको 15000 चिप्स यानी 15 रूपए मिलेंगे ।
Have a referral code बटन पर क्लिक करने के बाद आप हमारा यह E870C0CBA1 रेफरल कोड डालेंगे ताकि हमें कुछ बोनस मिल सके क्योंकि हम सिखा रहे हैं आपको ।
Easy Cash app se paise kaise nikale
Easy कैश ऐप से पैसे निकालने का प्रोसेस नीचे की तरफ इस प्रकार है :
- Easy कैश ऐप से पैसे निकालने के लिए सबसे नीचे बने wallet नाम के बटन पर क्लिक करना है ।
- यहाँ पर paytm हुआ करता था पैसे निकालने के लिए । लेकिन अब मुझे amazon pay या फिर गूगल प्ले का ही सहारा ले पड़ेगा ।
- इसके बाद अब मैं यहाँ पर वही मोबाइल नंबर डालूँगा, जिसपर मेरा amazon अकाउंट बना हुआ होगा ।
- फोटो में आप देख सकते हैं कि 10 रूपए paytm के माध्यम से तब मिले थे जब इस Easy कैश ऐप में paytm के माध्यम से पैसा निकालने की सुविधा हुआ करती थी, जो अब नहीं है ।
Easy Cash app के फायदे
- Easy कैश ऐप का यूजर इंटरफ़ेस सिंपल है टास्क राजा ऐप की तरह ।
- Easy कैश ऐप में टास्क कम्पलीट करने पर पैसा जुड़ता है और मिलता भी है ।
- Easy कैश ऐप में तकरीबन 6 रूपए निकाला जा सकता है ।
- 15 रूपए मिलते हैं Easy कैश ऐप से किसी को invite करने पर ।
Easy Cash app की कमियां
- Easy कैश ऐप से invite करने का पैसा तब तक नहीं मिलता जब तक सामने वाले यूजर ने कम से कम 5 ऑफर कम्पलीट किए ना हों ।
- Easy कैश ऐप में paytm के माध्यम से पैसा निकालने की अब कोई सुविधा नहीं मिलती और ना ही ज्यादा withdrawal मेथड इसमें मिलते हैं ।
Easy Cash app Referral Code
E870C0CBA1
Easy Cash app referral bonus
अगर आप किसी को invite करते हैं और सामने वाला बन्दा अगर उसमें 5 टास्क कम्पलीट करे तब आपको 15 रूपए मिलेंगे ।
Easy Cash app withdrawal method
Amazon Pay और गूगल प्ले
Easy Cash app minimum withdrawal
तकरीबन 6 रूपए