बिग विनर ऐप में अकाउंट बनाने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर और नाम डालने की जरूरत पड़ने वाली है । तभी इसमें अच्कोउन्त्न आप बना सकते हैं ताकि बाद में जब इसमें दुबारा से लॉग इन होने की जरूरत पड़े तब सारा डाटा वापिस आ सके । Big Winner app me account kaise banaye, इसका प्रोसेस नीचे की तरफ इस प्रकार है :
- बिग विनर ऐप के खुलते ही इस तरह का पेज आने के बाद सबसे अफ्ले play now बटन पर क्लिक करने का होता है ।
- इसके बाद इसमें अकाउंट बनाने के लिए आपको पहले बॉक्स में कोई भी एक नाम, दुसरे बॉक्स में मोबाइल नंबर डालना है और अंत में log in नाम के बटन पर क्लिक कर देना है ।
- इसकेबाद आपको कोड को कॉपी करने को कहा जाएगा, जिसे आपने कॉपी करना है ।
- अब आप देखेंगे कि otp अपने आप ही इस ऐप में भरा जा चूका है, जबकि otp मेरे मोबाइल नंबर पर आया ही नहीं था ।
- 50 रूपए आपको मिल जाएँगे अगर आप rate us नाम के बटन पर क्लिक करके इसी ऐप के बारे में एक अच्छा सा रिव्यु करते हैं और ऐसा आपको करने की जरूरत नहीं । क्योंकि आपने केवल cancel नाम के बटन पर ही क्लिक करना है और तब भी 50 रूपए आपको मिल ही जाएंगे ।
- बिग विनर ऐप में अब हमारा डैशबोर्ड खुलकर आ चूका है ।