कैश माफिया एप्लीकेशन में अकाउंट बिना किसी दिक्कतों के बन जाता है क्योंकि इसमें खुद से मेल id डालने की और पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ती है । Cash Mafia app me account kaise banaye इसका प्रोसेस नीचे की तरफ इस प्रकार है :
- कैश माफिया एप्लीकेशन खुलते ही हमें सबसे पहले इस ऐप के लिए भाषा सेलेक्ट करने को कहा जाएगा और इसके लिए हम इंग्लिश को ही चुनेंगे ताकि यह ऐप इंग्लिश भाषा में ही दिखाई दे ।
- इसके बाद get started नाम के बटन पर क्लिक करना होता है तकरीबन 2 से तीन बार, इसके बाद आगे बढ़ जाना है ।
- इसके बाद हमें continue with google नाम के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद इस तरह का पेज नीचे से खुलकर आता है जिसमें मुझे agree बटन पर क्लिक करना होता है ।
- फिर से यही पेज खुलकर आता है जिसमें मुझे फिर से नीचे की तरफ continue with google नाम के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद मेल id मुझे सेलेक्ट करने को कहा जाएगा और इसमें मैं फोटो में दिखाए अनुसार मेल id पर क्लिक करूंगा ।
- अब आप देख सकते हैं कि हमारा अब हमारा कैश माफिया एप्लीकेशन में अकाउंट बनकर तैयार हो चूका है ।