गूगल प्लेस्टोर पर अगर आप कैश माफिया एप्लीकेशन के रिव्यु देखते हैं तो इसे काफी बढ़िया रिव्यु मिले हुए हैं । हो सकता है वह फेक या फिर रियल क्योंकि कुछ कंपनियां इसी गलत काम भी करवाती है यूजर्स से कुछ अलग बोनस देकर । अगर ऐसा इसमें देखने को मिलता है नहीं , उसी के आधार पर ही कैश माफिया एप्लीकेशन के रियल और फेक सबंधित जानकारी देने वाले हैं ।

इसके यूजर इंटरफ़ेस तो काफी बढ़िया है लेकिन इसमें से पैसे मिलते नहीं और ऐसा काफी सारे यूजर्स ने बता रखा है । इसे तो 5 स्टार रेटिंग्स तो दबाकर मिली हुई हैं गूगल प्लेस्टोर पर और इसका कारण है कंपनी ने तरफ से हर यूजर्स को 5 स्टार रेटिंग्स देने के लिए कहना । कंपनी ने इस कैश माफिया एप्लीकेशन में 5 स्टार रेटिंग्स देने के बदले में बोनस देने का टास्क शामिल किया है । उस टास्क पर क्लिक करके जब यूजर इस कैश माफिया एप्लीकेशन को फेक 5 स्टार रेटिंग्स देता है तो उसे ज्यादा बोनस अलग से दिया जाएगा ।

ऊपर हमने ऐसे यूजर का रिव्यु दिखाया हुआ है जिसमें यूजर ने 5 स्टार रेटिंग्स तो दी है । लेकिन उसका रिव्यु अगर आप पढ़ेंगे तो उसमें यही लिखा गया है कि यह ऐप 100 प्रतिशत फेक है और 5 स्टार रेटिंग्स यही ऐप करने को करने को कहती है हर यूजर्स को । इसका मतलब लेटेस्ट जितने भी 5 स्टार रेटिंग्स आपको देखने को मिलती है वह सब फेक है और उसपर आपको भरोसा करने की जरूरत नहीं हैं ।

अब आप दुसरे यूजर का रिव्यु देख सकते हैं जिसमें उसने बताया है कि उसे इस ऐप से 250 रूपए मिले नहीं हैं । उसने काफी मेहनत करके 250 रूपए इक्कठे किये और उसे निकाले । ऐप में success नाम का मैसेज तो देखने को मिल रहा था लेकिन कंपनी ने उस यूजर के खाते में पैसे डाले ही नहीं । इसका मतलब कैश माफिया एप्लीकेशन बनाने वाली कंपनी हर यूजर्स को मुर्ख बना रही है और उसके मेहनत की कमाई खा रही है जो बिल्कुल ही गलत है । कैश माफिया एप्लीकेशन से अच्छा है ysense ऐप की तरफ ही जाना ।