Cashy एप्लीकेशन का रेफरल कोड है ये I0RO8P । इस रेफरल कोड को डालने से आपको 180 पॉइंट्स मिलेंगे, जिसकी वैल्यू होती है तकरीबन 1.8 रूपए । रेफरल कोड आपका जिसका डालते हैं उन्हें 100 पॉइंट्स बोनस के तौर पर मिलते हैं । Cashy एप्लीकेशन खुलते ही उसमें जब अकाउंट बनाने को कहा जाता है तभी आपसे रेफरल कोड माँगा जाएगा, जिसमें इसी I0RO8P रेफरल कोड को डालने का होता है ।
अगर आप अपनी Cashy एप्लीकेशन का रेफरल कोड किसी को भेजते हैं और सामने वाला आपका रेफरल कोड ऐप में डालता है तब सामने वाले बंदे को 180 पॉइंट्स तो मिलेंगे ही । साथ ही साथ आपको अलग से 100 पॉइंट्स अलग से मिलेंगे और यही इसक रेफरल प्रोग्राम है । भले ही mDhan में बैठे-बैठाए कमाई 15 प्रतिशत कमाई होती रहे, जो इस Cashy एप्लीकेशन में तो ऐसा नहीं है । इसका मतलब इस Cashy एप्लीकेशन में जितने बन्दों को invite करा जाए उतना ही पॉइंट्स फ्री मिलते हैं ।