मनी जेवेल ऐप जो 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है । इस ऐप को केवल पैसे कमाने के उद्देश्य से ही डाउनलोड किया जाता है । क्योंकि इसमें केवल टास्क ही ही हैं जिन्हें कम्पलीट करने पर पैसे मिलते हैं । इसी कारण से यूजर्स इसमें टास्क कम्पलीट करता है । लेकिन अधिकतर यूजर्स को इस ऐप के बारे में कम्पलीट जानकरी पता नहीं होती है और वही हम यहां आपके साथ शेयर करने वाले हैं ।
Money Jewel app kya hai
मनी जेवेल ऐप कहने को गेम्स, प्राइज, स्पिन, फ्री पॉइंट्स जैसे टास्क डाले हैं कंपनी ने । लेकिन हर एक टास्क पर इस ऐप का मुख्य मकसद है आपको एक विडियो दिखाना जो 30 सेकंड तक की होती है । उसी की वजह से कंपनी की कमाई होती है । इसमें आप कोई भी टास्क कम्पलीट करिये आपको एक विडियो एड्स दिखाई ही जानी है ।
इसके अलावा एक टास्क से दुसरे टास्क में जाने पर या कुछ भी इस ऐप में करने पर आपको बार-बार एड्स दिखाई जाती है बैनर वाली, जो यूजर को तंग करती है । विडियो देखने पर कंपनी वाले तकरीबन 900 रूपए देती हैं जो इस ऐप मे जमा होते रहते हैं । केवल 30 सेकंड की विडियो देखने पर इतनी ज्यादा कमाई नहीं होती है, इसका मतलब यह फेक ऐप है ।
इसमें पैसे निकालने के लिए 200 डॉलर्स की लिमिट लगाई है कंपनी ने । इतनी ज्यादा लिमिट उसी ऐप में होती है जो फेक ऐप होती है और इसमें भी आपको पैसे मिलने ही नहीं वाले क्योंकि यह ऐप ऐसे ही बनाई गई है ।
Money Jewel app के फायदे
- इसके कुछ भी फायदे नहीं है ।
Money Jewel app के नुकसान
- मनी जेवेल ऐप में हर एक टास्क कम्पलीट करने के पीछे का कारण है यूजर्स को जबर्दस्ती विडियो दिखाना ।
- हर एक विडियो दिखाने पर आपको तकरीबन 900 रूपए मिलेंगे, जो सच नहीं है ।
- पैसे निकालने की लिमिट 200 डॉलर्स हैं और इतनी लिमिट का मतलब है इस ऐप का फेक होना और इससे अच्छा है ysense app ।