ySense app me account kaise banaye

Ysense एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने के दौरान हो सकता है आपको कोई ना कोई समस्या आती हो । उस समस्या का हल हम यहाँ पर बताने वाले हैं । ySense app me account kaise banaye, इसकी जानकारी नीचे दी अनुसार है :

ySense app me account kaise banaye
ySense app me account kaise banaye
  • Ysense एप्लीकेशन के खुलते ही फोटो को देखते हुए सबसे नीचे sign up नाम के बटन पर क्लिक करना होता है ।
ySense app me account kaise banaye
  • अब sign up पेज खुल चूका है । इसमें आपने पहले बॉक्स में अपनी खुद की मेल id डालनी है और उसके बाद दुसरे बॉक्स में आप नया पासवर्ड रखेंगे इस ऐप के लिए । 6 से कम और 12 से ज्यादा अक्षर आप नहीं रख सकते हैं । दोनों बॉक्स भर देने के बाद sign up बटन पर क्लिक कर देना होता है ।
ySense app me account kaise banaye
  • इसके बाद आपको एक मेल आया होगा जिसे हमने ऊपर दिखाया हुआ है फोटो में । उस मेल में मुझे एक बटन दिखाई दे रहा है उसमें मुझे केवल बटन पर ही क्लिक करना है । इसके बाद ब्राउज़र खुलेगा अच्छे से और उसके बाद आपको वापिस Ysense एप्लीकेशन में ही जाना है । कुल मिलाकर उसी activate नाम के बटन पर क्लिक करने से ही अकाउंट एक्टिवेट हो जाता है ।
ySense app me account kaise banaye
  • ऐसा करने के तुरंत बाद ही आपके सामने इस तरह का डैशबोर्ड खुलने से पहले आपको कहा जाएगा एक सर्वे कम्पलीट करने को । अगर आप उसे हटा देते हैं तो सी तरह का पेज खुलकर आता है । इसमें अब आपका अकाउंट बनकर तैयार हो चूका है और उसके बाद पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *