जूपार्क एप्लीकेशन में पैसे निकालने के बाद हमारे बैंक अकाउंट या वॉलेट में पैसे पहुंचेंगे भी या नहीं, इसी की जानकारी हम यहां शेयर करने वाले हैं । काफी सारे यूजर्स ने इसमें काम किया और यहाँ से पैसे निकाले थे । इसके अलावा इसे ऑनलाइन अच्छे रिव्यु भी मिले हैं और बुरे भी, चलिए जानते हैं ।
जूपार्क एप्लीकेशन रियल तो है और इससे पैसे तो मिलते हैं । लेकिन कुछ यूजर्स के पैसे इस ऐप से कट गए लेकिन उसके बैंक अकाउंट या फिर वॉलेट में पहुंचे नहीं । इसी वजह से वे यूजर्स इसे फेक बता रहे हैं । जबकि अधिकतर यूजर्स का कहना ये है कि उन्हें इस जूपार्क एप्लीकेशन में से पैसे मिल गए थे और कई बार मिले हैं ।
इससे यह समझ में आता है कि इस जूपार्क एप्लीकेशन से पैसे मिलेंगे ही, इसके कोई भी गारंटी नहीं है । इसका मतलब इसपर टास्क कम्पलीट करने पर फायदा होगा भी या नहीं । इससे अच्छा तो ysense ऐप की तरफ ही जाना सही है, जिसमें पैसे बनते हैं ज्यादा ।