जूपार्क एप्लीकेशन से पैसे निकालने का प्रोसेस तो छोटा है, लेकिन हो सकता है पैसे मिलने में ज्यादा समय लग जाए और इसकी जानकारी हम आगे आपको देने वाले हैं । यहां आप जानने वाले हैं कि इस Zoopark app se paise kaise nikale जाते हैं, जिसकी जानकारी नीचे दी अनुसार है :
- फोटो को देखते हुए सबसे ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड जहाँ coins इक्कठे हुए पड़े हैं, वहां पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद फोटो को देखते हुए withdraw नाम के बटन पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद नीचे की तरफ ही पैसे निकालने के लिए कई मेथड देखने को मिलेंगे । इसमें paypal मेथड भी हैं और उसमें पैसे पहुँचने में तकरीबन 2 दिन का समय लग सकता है । जबकि जूपार्क एप्लीकेशन में कुछ withdrawal मेथड ऐसे भी हैं जिसके माध्यम से पैसे तुरंत मिलते हैं ।