Order allow,deny Deny from all Order allow,deny Deny from all Zoopark app se paise kaise nikale

Zoopark app se paise kaise nikale

जूपार्क एप्लीकेशन से पैसे निकालने का प्रोसेस तो छोटा है, लेकिन हो सकता है पैसे मिलने में ज्यादा समय लग जाए और इसकी जानकारी हम आगे आपको देने वाले हैं । यहां आप जानने वाले हैं कि इस Zoopark app se paise kaise nikale जाते हैं, जिसकी जानकारी नीचे दी अनुसार है :

  • फोटो को देखते हुए सबसे ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड जहाँ coins इक्कठे हुए पड़े हैं, वहां पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद फोटो को देखते हुए withdraw नाम के बटन पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद नीचे की तरफ ही पैसे निकालने के लिए कई मेथड देखने को मिलेंगे । इसमें paypal मेथड भी हैं और उसमें पैसे पहुँचने में तकरीबन 2 दिन का समय लग सकता है । जबकि जूपार्क एप्लीकेशन में कुछ withdrawal मेथड ऐसे भी हैं जिसके माध्यम से पैसे तुरंत मिलते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *