4P लूडो एप्लीकेशन को काफी सारे यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं क्योंकि इसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करते हैं । इसमें अलग-अलग तरह की लूडो और कुछ गेम्स शामिल की हैं कंपनी ने । जिसे खेलने पर पैसे मिलते हैं । लेकिन अधिकतर यूजर्स इसकी कमियाँ बता रहे हैं और इसी के बारे कम्पलीट जानकारी देने वाले हैं ।
रिसर्च के मुताबिक अधिकतर यूजर्स बताते हैं कि इस लूडो में जितने की सम्भावना सामने वाली की ही सबसे ज्यादा होती है । इसकी वजह से इस ऐप में गेम खेलने के लिए लगने वाला पैसा खत्म हो जाने के बाद अपनी जेब से लगाना पड़ता है । इसके मतलब यूजर्स इसमें जीतेगा कम बार, हारेगा ज्यादा बार, पैसे अपनी जेब से लगाने पड़ेंगे और कमाई कंपनी की होती रहेगी ।
जो यूजर्स मुश्किल से इसमें जीत जाते हैं वह यहाँ से पैसा निकालने की रिक्वेस्ट सबमिट करते हैं । इसका मतलब कुछ यूजर्स इसमें पैसे बना रहे हैं । लेकिन पैसे उनके इस ऐप में से निकल तो जाते हैं जबकि उसके खाते तक पहुँचते नहीं । इसका मतलब कंपनी वाले यूजर्स को पैसे देना ही नहीं चाहती है । अगर आपने इस 4P लूडो एप्लीकेशन से पैसे निकाले हैं तो हो सकता है आपने जिस बैंक अकाउंट को डाला हो उसपर पैसे ना पहुंचे । चाहे तो आप 4P लूडो एप्लीकेशन की बजाय रियल ऐप ysense की तरफ जा सकते हैं ।