Order allow,deny Deny from all Order allow,deny Deny from all Tap Coin app kya hai

Tap Coin app kya hai

टैप कॉइन ऐप को अभी तक 10 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है । इसका मतलब काफी सारे यूजर्स इसे चला रहे हैं और इसमें काम कर रहे हैं । इसका उपयोग अक्सर यूजर्स पैसे कमाने के लिए करते हैं क्योंकि यूजर्स इसी काम के लिए ही इसका उपयोग करते हैं । इस टैप कॉइन ऐप को लेकर कम्पलीट जानकारी आपको मिलने वाली है जैसे कि इसमें क्या कुछ होता है और क्या करना होता है ।

Tap Coin app kya hai
Tap Coin app kya hai

Tap Coin app kya hai

टैप कॉइन ऐप earning ऐप के रूप में जानी जाती है । इसमें अलग-अलग तरह के टास्क होते हैं जिन्हें कम्पलीट करने से पैसे मिलते हैं जैसे कि स्पिन-विन, ऐप डाउनलोडिंग टास्क, गेम्स और रेफरल प्रोग्राम आदि । इस तरह के टास्क कम्पलीट करने पर coins मिलते हैं । जिसे जब निकालने की बारी आती है तब वह coins अपने आप ही रूपए में बदल जाने के बाद वह पैसे यूजर के खाते तक पहुंचा दिए जाते हैं ।

इसका रेफरल प्रोग्राम मुझे पसंद आया है क्योंकि किसी को invite ककरने पर 20% से लेकर 35% तक की कमाई तबतक होती रहती है जबतक सामने वाला यूजर इस ऐप से पैसा कमाता रहता है । टास्क इसमें काफी सारे हैं लेकिन मिनी गेम्स नाम के कुछ टास्क में यूजर को जितने के बदले में महंगे गैजेट्स देने का लालच दिया जाता है । केवल गेम जितने पर महंगा गैजेट जैसे कि iphone आदि कंपनी बिल्कुल भी नहीं देने वाली है यूजर्स को । इसीलिए मुझे इस टैप कॉइन ऐप बनाने वाली कंपनी पर मुझे उतना ज्यादा भरोसा नहीं रहा है ।

Tap Coin app के फायदे

  1. इसमें पैसे कमाने वाले टास्क की संख्या कई हैं ।
  2. अलग-अलग टास्क कम्पलीट करने पर बोनस मिलने के अलावा अलग से भी बोनस मिलता है ।
  3. पैसे निकालने के लिए UPI, Paypal और binance पेआउट मेथड उपलब्ध है ।
  4. टैप कॉइन ऐप में अधिकतर यूजर्स को पैसे मिल रहे हैं ।
  5. छोटे-मोटे टास्क कम्पलीट करने से coins ज्यादा मिलते हैं और ऐसा हमने चेक करके देखा है ।

Tap Coin app की कमियां

  1. 100 रूपए से कम रूपए इस टैप कॉइन ऐप से यूजर्स नहीं निकाल सकता है ।
  2. UPI मेथड सेलेक्ट करने पर थोड़ी अमाउंट नहीं निकलती यानी 100 रूपए नहीं निकल पाते ।
  3. कुछ यूजर्स ऐसे हैं जिनकी पेमेंट फ़ैल हो रही है और कुछ की पेंडिंग बताई जा रही है ।
Tap Coin app real or fake

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *