टैप कॉइन ऐप को अभी तक 10 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है । इसका मतलब काफी सारे यूजर्स इसे चला रहे हैं और इसमें काम कर रहे हैं । इसका उपयोग अक्सर यूजर्स पैसे कमाने के लिए करते हैं क्योंकि यूजर्स इसी काम के लिए ही इसका उपयोग करते हैं । इस टैप कॉइन ऐप को लेकर कम्पलीट जानकारी आपको मिलने वाली है जैसे कि इसमें क्या कुछ होता है और क्या करना होता है ।
Tap Coin app kya hai
टैप कॉइन ऐप earning ऐप के रूप में जानी जाती है । इसमें अलग-अलग तरह के टास्क होते हैं जिन्हें कम्पलीट करने से पैसे मिलते हैं जैसे कि स्पिन-विन, ऐप डाउनलोडिंग टास्क, गेम्स और रेफरल प्रोग्राम आदि । इस तरह के टास्क कम्पलीट करने पर coins मिलते हैं । जिसे जब निकालने की बारी आती है तब वह coins अपने आप ही रूपए में बदल जाने के बाद वह पैसे यूजर के खाते तक पहुंचा दिए जाते हैं ।
इसका रेफरल प्रोग्राम मुझे पसंद आया है क्योंकि किसी को invite ककरने पर 20% से लेकर 35% तक की कमाई तबतक होती रहती है जबतक सामने वाला यूजर इस ऐप से पैसा कमाता रहता है । टास्क इसमें काफी सारे हैं लेकिन मिनी गेम्स नाम के कुछ टास्क में यूजर को जितने के बदले में महंगे गैजेट्स देने का लालच दिया जाता है । केवल गेम जितने पर महंगा गैजेट जैसे कि iphone आदि कंपनी बिल्कुल भी नहीं देने वाली है यूजर्स को । इसीलिए मुझे इस टैप कॉइन ऐप बनाने वाली कंपनी पर मुझे उतना ज्यादा भरोसा नहीं रहा है ।
Tap Coin app के फायदे
- इसमें पैसे कमाने वाले टास्क की संख्या कई हैं ।
- अलग-अलग टास्क कम्पलीट करने पर बोनस मिलने के अलावा अलग से भी बोनस मिलता है ।
- पैसे निकालने के लिए UPI, Paypal और binance पेआउट मेथड उपलब्ध है ।
- टैप कॉइन ऐप में अधिकतर यूजर्स को पैसे मिल रहे हैं ।
- छोटे-मोटे टास्क कम्पलीट करने से coins ज्यादा मिलते हैं और ऐसा हमने चेक करके देखा है ।
Tap Coin app की कमियां
- 100 रूपए से कम रूपए इस टैप कॉइन ऐप से यूजर्स नहीं निकाल सकता है ।
- UPI मेथड सेलेक्ट करने पर थोड़ी अमाउंट नहीं निकलती यानी 100 रूपए नहीं निकल पाते ।
- कुछ यूजर्स ऐसे हैं जिनकी पेमेंट फ़ैल हो रही है और कुछ की पेंडिंग बताई जा रही है ।