विडियो कैश एप्लीकेशन की डाउनलोड की संख्या 1 लाख के पार हो चुकी है । इसका मतलब काफी सारे यूजर्स इस एप्लीकेशन में टास्क कम्पलीट कर रहे हैं पैसे कमाने के लिए । उन टास्क कम्पलीट कर लेने से क्या पैसे मिलते हैं या नहीं, इसी की जानकारी देने वाले हैं ।
ऑनलाइन इस विडियो कैश एप्लीकेशन को ज्यादातर अच्छे ही रिव्यु मिले हुए हैं । किन्तु ऐसा मैंने देखा है कि अधिकतर अच्छे रिव्यु जो इस एप्लीकेशन को मिल रहे हैं वह ज्यादातर फेक हैं । इसका मतलब इस ऐप को ज्यादातर फेक ही रिव्यु म्मिले हुए हैं और इसका मतलब यह ऐप फेक है ।
क्योंकि ऐसा मैंने देखा है कि विडियो कैश एप्लीकेशन में अकाउंट के बनते ही त्क्रोइब्न 300 डॉलर मिल जाते हैं और ऐसा बिल्कुल भी सम्भव नहीं है । क्योंकि बिना काम किए कोई भी कंपनी वाले इतना पैसा दे ही नहीं सकती है । इसीलिए विडियो कैश एप्लीकेशन 100 प्रतिशत फेक है क्योंकि हजारों रूपए कोई भी कंपनी वाले देते नहीं है ।