Bharat Cash app real or fake

अधिकतर यूजर्स का यह मानना है कि वह कई बार इस ऐप से पैसा कमा चुके हैं यानी उन्हें यहां से पैसा मिल रहा है । लेकिन बहुत ही कम यूजर्स ऐसे देखने को मिले जिनका ये मानना था कि इस ऐप में coins इक्कठे नहीं होने के कारण उसे पैसा नहीं मिल रहा, कुछ ने बताया कि इसमें से पैसे निकालने में भी समस्या आ रही है । तो क्या यह भारत कैश एप्लीकेशन सच में यूजर्स को पैसा दे भी रही है या नहीं, इसी की जानकारी हम आगे विडियो में देने वाले हैं ।

Bharat Cash app real or fake
Bharat Cash app real or fake

भारत कैश एप्लीकेशन रियल एप्लीकेशन है और यह सच में यूजर्स को पैसा देती है । अच्छी बात इसकी यह भी है कि इसमें ऐसा नहीं कि एक बार पैसा निकालने के बाद पैसा मिलेगा नहीं । अधिकतर यूजर्स ने बताया कि वह इस ऐप से कई बार पैसा ले चुके थे टास्क कम्पलीट करके और यहां से कम से कम 5 रूपए निकाले जा सकते हैं । पैसे निकालने के लिए UPI, काफी सारे गिफ्ट कार्ड्स, paypal और क्रिप्टो की सुविधा उपलब्ध है ।

एक यूजर का मैंने रिव्यु देखा था । यूजर ने बताया था कि उसने इस भारत कैश एप्लीकेशन से 2500 coins इक्कठे कर लिए थे । 3000 coins इक्कठे होने के बाद ही इस ऐप से पैसा निकलता है । लेकिन उसने कई बार टास्क कम्पलीट करने की कोशिश की उन्हें coins मिले ही नहीं । क्योंकि उसने केवल 500 coins ही इक्ल्लेकठे करके इस ऐप से पैसे निकालने थे । उस यूजर का यह मानना है कि कंपनी ने इसमें लिमिट लगाई है कि यूजर इस ऐप में 2500 coins से ज्यादा coins कमा ना सके और इतने coins इस ऐप से निकलते नहीं है बल्कि कम से कम 3000 coins चाहिए होते हैं । यह समस्या एक ही यूजर के साथ हुई है लेकिन अधिकतर यूजर्स के साथ नहीं ।

हालाँकि अधिकतर यूजर्स इस भारत कैश एप्लीकेशन से पैसा कमा चुके हैं वो भी कई बार, जिसका पेमेंट प्रूफ हमने सबसे ऊपर की तरफ दे रखा है । हो सकता है इस ऐप में कुछ बार ही ऐसा होता है कि ऐप डाउनलोड करने पर पैसा मिलता नहीं है । जैसे कि इस भारत कैश एप्लीकेशन में गेम्स खेलने पर कोई coins नहीं मिलने वाले । आपने इस भारत कैश एप्लीकेशन में गेम्स बिल्कुल भी नहीं खेलनी बल्कि अन्य टास्क कम्पलीट करके ही इसमें पैसे कमा सकते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *