बडी पे एप्लीकेशन का कोई रेफरल कोड है ये P51WFG । इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद ही हमें जब अकाउंट बनाना पड़ता है । उसी दौरान रेफरल कोड डालने को कहा जाता है । हमारा रेफरल कोड उस दौरान डालने पर आपको 180 coins फ्री में मिलेंगे जिसकी वैल्यू होती है 1 रूपए 80 पैसे के बराबर ।
Buddy Pe app referral code = P51WFG
किसी को अगर invite करना है तब फोटो को देखते हुए refer now बटन पर क्लिक करना होता है । ऐसा करने से रेफरल लिंक शेयर करने का आप्शन आएगा आपने बस रेफरल लिंक को शेयर कर देना है । उसके बाद सामने वाले बंदे के पास जो रेफरल लिंक पहुंचेगा । सामने वाला बन्दा उसी लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करके उसमें जब वह अकाउंट बना लेता है तभी आपको बदले में 100 coins मिलेंगे जबकि सामने वाले बंदे को मिलेंगे कुल 180 coins ।
चाहे तो आप फोटो को देखते सबसे नीचे की तरफ दिखाई देने वाले रेफरल कोड को कॉपी करके भी किसी को भेज सकते हैं । इसके लिए सामने वाला बन्दा इस ऐप को कहीं से भी डाउनलोड करके उसमें अकाउंट बनाने के दौरान आपका ही रेफरल कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करेगा । ऐसा करने पर सामने वाले बंदे को 180 coins जबकि आपको मिलेंगे 100 coins ।
किसी को invite करने के लिएय चाहे तो आप अपनी ऐप का रेफरल लिंक किसी को भेज सकते हैं या फिर रेफरल कोड । किसी भी एक मेथड को चुनते हुए ही किसी को invite करना होता है और बदले में आपको बोनस एक जैसा ही मिलेगा हो होगा 100 coins का ।