Captcha Work app real or fake

कैप्चा वर्क एप्लीकेशन को अब तक काफी सारे यूजर्स ने डाउनलोड कर लिया था । किन्तु उसके बाद वे इसे डिलीट करना शुरू कर दिए थे । आने वाले समय में जितने भी यूजर्स इस ऐप को डिलीट कर रहे हैं वह इसे डिलीट कर दे रहे हैं कुछ दिनों तक इसका इस्तेमाल करने के बाद । इसी कारण से आपको इसके रियल और फेक के बारे में कम्पलीट जानकारी पता होना चाहिए ।

कैप्चा वर्क एप्लीकेशन 100% फेक ऐप है । किसी भी यूजर्स को इस ऐप से कोई पैसा मिला नहीं है । हर यूजर्स को इस ऐप से पैसे निकाले कई दिन हो चुके हैं और कुछ को तो कई महीने हो चुके हैं । किसी को आजतक इस ऐप से कोई पैसा नहीं मिला । वहीं दूसरी तरफ एक यूजर्स ने इस ऐप में तीन बार पैसे निकालने की कोशिश की थी । उसे ऐसा लगा था कि हो सकता है किसी प्रॉब्लम के चलते पहली बार इस ऐप से पैसा नहीं मिला हो । किन्तु उनका ऐसा सोचना गलत था क्योंकि उसे भी यहां से कोई पैसे नहीं मिले ।

इस कैप्चा ऐप में कंपनी की मेल id और टेलीग्राम चैनल का लिंक दिया गया है । कई यूजर्स ने उस मेल id के माध्यम से कंपनी को मैसेज भेजा था । किन्तु कंपनी की तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया । जबकि कंपनी वाले टेलीग्राम चैनल पर लगातार पोस्ट डालते ही रहते हैं लेकिन किसी यूजर्स को पैसा नहीं देना चाहते ।

यूजर्स के रिव्यु को देखते हुए यह स्पष्ट हो जाता है कि इस कैप्चा वर्क एप्लीकेशन से किसी भी यूजर्स को कोई पैसा मिलने वाला है नहीं क्योंकि कंपनी वाले किसी यूजर्स को पैसा देना ही नहीं चाहती । आपने इस कैप्चा ऐप को डिलीट क्र्क्ले रियल ऐप की तरफ ही जाना चाहिए जैसे कि cash monkey ऐप

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *