बडी पे एप्लीकेशन को अबतक 1 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है । कुछ यूजर्स को इस ऐप से मिले हैं जबकि कुछ को नहीं । हमने काफी रिसर्च की है और उसी के आधार पर ही जानकारी देने वाले हैं कि क्या बडी पे एप्लीकेशन रियल है या फिर फेक । हालाँकि इसका पेमेंट प्रूफ को देखने के बड़ा भी पूरी तरह से इस पर भरोसा ऐसे ही नहीं करना होता है ।
ऊपर की तरफ आप इसका पेमेंट प्रूफ देख सकते हैं क्योंकि यह ऐप है रियल । अधिकतर यूजर्स ने बताया कि जब भी उन्होंने इस ऐप से पैसे निकाले थे उसी वक्त ही उन्हें इस ऐप से पैसे मिल गए थे । ऐसे में यह पता चलता है कि यह एप्लीकेशन यूजर्स को पैसे देने में ज्यादा समय लेती नहीं है । कुछ यूजर्स ऐसे देखने को मिले जिन्हें इस ऐप से पैसे ही नहीं मिले । एक यूजर ने इस ऐप से दो बार पैसे निकाले लेकिन उसके खाते तक पैसे पहुंचे नहीं ।
यूजर्स ने कंपनी को मैसेज भी किये थे लेकिन कंपनी की तरफ से रिप्लाई आता नहीं है । इसका मतलब आपको इस ऐप से पैसे मिलेंगे भी या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं । क्योंकि पैसे मिलने में तो मिल जाते हैं । किन्तु इस ऐप में चल रही प्रॉब्लम के चलते जिन यूजर्स के पैसे इसमें अटक गए उन्हें तो पैसे मिलने वाले हैं नहीं क्योंकि कंपनी का सपोर्ट सिस्टम अच्छा नहीं है, रिप्लाई कम ही आता है । चाहे तो आप बडी पे एप्लीकेशन को छोड़कर कैश मंकी ऐप की तरफ जा सकते हैं ।