कैप्चा गो एप्लीकेशन का कोई रेफरल कोड नहीं होने की वजह से आप इसके केवल रेफरल लिंक का ही इस्तेमाल करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं । ऐसा करने पर आपको हो सकता है कुछ coins मिले । जबकि कंपनी ने इसके बारे कोई जानकारी दी नहीं है कि किसी के रेफरल लिंक के माध्यम से इस ऐप को डाउनलोड करने पर coins कितने मिलेंगे ।
किसी को अगर invite करना है तब ऐसे में फोटो को देखते हुए share एंड earn नाम के बटन पर क्लिक करना है । एक रेफरल लिंक अपने आप जो तैयार होगा उसे आप किसी को भेज सकते हैं । सामने वाले बंदे को 10% बोनस मिलेगा ।
आपको बोनस तब मिलेगा अगर सामने वाले बंदे ने इस ऐप से पहली बार पैसे निकाले हैं । जितनी अमाउंट सामने वाला बन्दा निकालेगा उसकी वैल्यू का 20% बोनस कंपनी की तरफ से आपको फ्री में मिलने वाला है । यह बोनस एक बार ही मिलता है यानी लाइफटाइम कमीशन नहीं मिलता रहता ।