Match to Win app real or fake

मैच to विन ऐप को 5 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है । कुछ यूजर्स को यह ऐप पसंद आ रही है । लेव्किन वे लोग इस ऐप को केवल गेम्स खेलने के लिए ही डाउनलोड कर रहे हैं । जो लोग इसे पैसे कमाने के लिए डाउनलोड कर रहे हैं उन्हें इस ऐप में काम करने से पहले इसकी सच्चाई के बारे में जानना चाहिए, जिसकी जानकारी हम आगे बताने वाले हैं ।

मैच to विन ऐप रियल है ही नहीं बल्कि पूरी तरह से फेक है । इस ऐप को कंपनी वालों ने इस हिसाब से तैयार करके रखा हुआ है कि कोई भी यूजर इस ऐप में 6.55 डॉलर से ज्यादा कमाई ना कर सके । इसी कारण से इस ऐप में टास्क कम्पलीट करने वाले हर यूजर्स की कमाई तकरीबन 6.55 डॉलर तक ही होती है इससे आगे बढ़ती ही नहीं । जबकि इस ऐप से पैसे निकालने की कम से कम लिमिट तो 10 डॉलर तक की ही है ।

इसका मतलब यह निकलता है कि कोई भी यूजर्स इस ऐप में 10 डॉलर इक्कठे कर नहीं सकता है । आप इसमें जितने मर्जी टास्क कम्पलीट कर लो, शुरुआत में ही डॉलर्स मिलते हैं । उसके बाद तो इसमें से हमें पैसे मिलने ही बंद हो जाते हैं । जिसके वजह से शुरुआत में कमाई होने के बाद बंद हो जाती है ।

अन्य टास्क कम्पलीट करने का कोई फायदा नहीं क्योंकि बदले में गोल्ड्स और पॉइंट्स ही मिलते हैं । जिन्हें आप बाद में निकाल नहीं सकते हैं । पैसे कमाने हैं तो इसमें कैंडी क्रैश वाली ही गेम है उसके अलावा कोई अन्य टास्क इसमें मौजूद नहीं ।

एक यूजर्स ने इस मैच to विन ऐप को पैसे देने के चक्कर में गलती से 20 डॉलर ही दे दिए थे । क्योंकि वह यह समझ रहा था कि उसे 20 डॉलर मिलने थे । बाद में कंपनी की तरफ से उसे कोई रिफंड नहीं मिला यानी उसे पैसे वापिस नहीं मिले । क्योंकि कंपनी वाले यूजर्स का पैसा खाने के लिए ही आई है । इसी कारण से वह किसी को पैसा देगी ही नहीं और ना ही किसी का पैसा वापिस करेगी जो गलती से उसके पास पहुंचा होगा । मैच to विन ऐप की बजाय cash wolf ऐप की तरफ जाना रहेगा ज्यादा सही ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *