अधिकतर यूजर्स को इस ऐप से कई बार पैसा मिलता आ रहा है । वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स इस ऐप से कुछ बार पैसा मिला भी नहीं है । हमने काफी सारे यूजर्स के रिव्यु देखे हैं । हमने भी इस ऐप से पैसे निकाले थे तो क्या मुझे इस ऐप से पैसे मिले भी थे या नहीं, इसी की कम्पलीट जानकारी इस विडियो में शेयर करने वाले हैं ।
कैप्चा गो रियल एप्लीकेशन है, जिसका पेमेंट प्रूफ हमने ऊपर की तरफ दिखाया हुआ है । अधिकतर यूजर्स को इस ऐप से कई बार पैसा मिल चूका था जो आगे भी मिलता आ रहा है । लेकिन कुछ यूजर्स को पिछले कई दिनों से पैसे नहीं मिले । यह समस्या आ रही है यूजर्स को जो इस ऐप में ही कोई bug (बग) चल रहा होगा । जिसकी वजह से कुछ यूजर्स इस ऐप से पैसे नहीं ले पाते जबकि अधिकतर यूजर्स इसमें से पैसे प्राप्त कर रहे हैं ।
कैप्चा गो एप्लीकेशन से पैसे मिलने में तकरीबन 2 दिन का समय भी लग जाता है और ऐसा उन्हीं के यूजर्स ने ही बताया था । 2 दिन बीत जाने के बाद भी अगर आपको पैसे ना मिले तब ऐसे में आपने इस ऐप में दिए गए कांटेक्ट नाम के फीचर पर क्लिक करके कंपनी को अपनी समस्या बता सकते हैं ।