कैप्चा वर्क एप्लीकेशन का यह है ss9463 रेफरल कोड । जब आप इस कैप्चा वर्क एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने जाएँगे उसी दौरान रेफरल कोड डालने को कहा जाता है । उस दौरान रेफरल कोड डाल देने से कुछ ना कुछ आपको coins मिल सकते हैं । कितने coins आपको मिलने हैं इसकी जानकारी कंपनी ने बिल्कुल भी नहीं दी है ।
किसी को invite करना है तब refer now नाम के बटन पर क्लिक करने से कुछ ख़ास फायदा होने वाला है नहीं । क्योंकि उसमें जो भी लिंक तैयार होता है वह सादा सा डाउनलोड लिंक ही होता है । उस लिंक को किसी के साथ शेयर कर देने से सामने वाला बन्दा अगर उसमें अकाउंट बना ले तब आपको कुछ बोनस मिलने वाला है नहीं ।
invite करके अगर पैसे कमाने हैं तब ऐसे में फोटो को देखते हुए अपनी खुद की ऐप का रेफरल कोड किसी को भेजिए । रेफर now बटन पर क्लिक करने से लिंक और रेफरल कोड तैयार होता है उसे आप किसी को भेज सकते हैं । सामने वाला बन्दा उसी रेफरल कोड को कॉपी करके इस ऐप में अकाउंट बनाने के दौरान ही डालेगा । सामने वाले बंदे को कुछ coins मिलेंगे और आपको मिलेगा बदले में एक गिफ्ट । फुल डिटेल्स तो कंपनी ने दी नहीं कि आखिर बोनस मिलना कितना है किसी को invite करने पर ।