लकी मैच एप्लीकेशन को 1 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है । वहीं दूसरी तरफ इसे रेटिंग्स बढ़िया मिली हुई हैं । इस लकी मैच एप्लीकेशन में कई बार ads दिखाई जाती हैं जिससे यूजर्स परेशान हो जाते हैं । इसमें पैसे निकालने की कम से कम लिमिट 10 डॉलर है जबकि पहले शायद 7 डॉलर तक की हुआ करती थी ।
लकी मैच एप्लीकेशन 100% फेक एप्लीकेशन है । जब आप इसमें पैसे इक्कठे करने जाओगे तब आपके शुरुआत मत पैसे इक्कठे होना शुरू हो जाएंगे । लेकिन 6.5 डॉलर तक पहुँचते ही पैसे जुड़ना बंद हो जाते हैं । ऐसा भी हो जाता है कि 9 डॉलर्स के बाद पैसे जुड़ना बंद हो जाता है । जबकि इसमें पैसे निकालने की लिमिट 10 डॉलर ही है ।
यूजर कई बार इसमें गेम खेलकर पैसे इक्कठे करने की सोचता है लेकिन पैसे नन्हीं जुड़ने की वजह से 10 डॉलर कम्पलीट हो नहीं पाते ।इसका मतलब आप इस ऐप में जितनी मर्जी गेम खेल लो, उसमें आप 10 डॉलर तक पैसे बना ही नहीं पाएंगे । जिसके कारण किसी को भी यहां से पैसा मिलता नहीं ।
वहीं दूसरी तरफ एक यूजर ने बड़ी मुश्किल से इस ऐप से पैसे निकालने के लिए रिक्वेस्ट सबमिट की थी । 3 दिन बीत जाने के बाद उसे पैसे नहीं मिलने के कारण उसने सीधा कंपनी को मैसेज कर दिया । कंपनी ने बताया कि उन्होंने पैसे ट्रान्सफर कर दिए हैं और वह पैसे यूजर को इसीलिए नहीं मिले क्योंकि उसने गलत paypal की मेल id डाली थी । जिसके कारण वह पैसा किसी और ही बंदे के पास चला गया और ऐसा कंपनी का कहना है ।
किन्तु यूजर ने paypal की डिटेल्स एकदम सही डाली थी और इसका स्क्रीनशॉट उसने प्रूफ के तौर पर डिवाइस में रखा था । फिर भी कंपनी ने उसे कोई पैसे नहीं दिए । इसका मतलब कंपनी वाले यूजर को मूर्ख बना रहे हैं और वह किसी भी यूजर्स को पैसा देना ही नहीं चाहते । अगर आप किसी कारण से कंपनी से पैसे मांगने की मांग करते हैं तब कंपनी वाले आपकी ही कोई गलती निकालेंगे जैसे कि आपने गलत डिटेल्स डाली है आदि । इसीलिए लकी मैच एप्लीकेशन 100% फेक ऐप है और इसमें काम करने से अच्छा है rewardy ऐप की तरफ जाना जो रियल भी है ।