रिवॉर्डी एप्लीकेशन का रेफरल कोड नहीं होता है । इसका जो रेफरल लिंक होता है उसे तो हमने सबसे नीचे की तरफ दे रखा है । किसी के रेफरल लिंक के माध्यम से इस रिवॉर्डी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने पर coins मिलेंगे भी या नहीं, इसकी जानकारी कम्पनी ने तो नहीं दी है । लेकिन किसी को invite करके आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं ।
फोटो को देखते हुए कॉपी बटन पर क्लिक करके रेफरल लिंक कॉपी हो सकता है जिसे आप किसी को भेज सकते हैं । चाहे तो इसकी जगह पर शेयर आइकॉन वाले बटन पर क्लिक करके जो रेफरल लिंक तैयार होगा उसे भी अपने दोस्तों को भेज सकते हैं । सामने वाले बन्दा उस ऐप को डाउनलोड करके पैसा कमाना शुरू कर देगा । यह काम करने के तुरंत बाद ही इस ऐप में पैसे बनने शुरू हो जाएँगे 5% के हिसाब से ।
कंपनी के मुताबिक सामने वाला बन्दा जैसे-जैसे इस रिवॉर्डी एप्लीकेशन से पैसे कमाता रहेगा उसकी अमाउंट के हिसाब से 5% कमीशन कंपनी की तरफ से आपको फ्री में लाइफटाइम के लिए मिलता रहेगा । यही सबसे बड़ी विशेषता है इस रिवॉर्डी एप्लीकेशन की । इसका मतलब इस रिवॉर्डी एप्लीकेशन में बैठे-बैठाए कमाई होने वाली है ।