इस RewardZ एप्लीकेशन की कंपनी ने इसमें कोई रेफरल कोड नहीं दिया हुआ है । जबकि इसका जो रेफरल लिंक है उसे हमने सबसे नीचे की तरफ दे रखा हुआ है । किसी के रेफरल लिंक के माध्यम से इस RewardZ एप्लीकेशन को डाउनलोड करने पर coins कितने मिलने हैं इसकी जानकारी तो कंपनी ने नहीं दी है ।

RewardZ एप्लीकेशन के माध्यम से किसी को invite करने पर बोनस मिलने का तरीका अलग है । जैसे कि आपके लिंक के माध्यम से सामने वाला बन्दा अगर उसमें अकाउंट बनाता है तब पहली बार उसमें कुछ coins आपको मिल जाएँगे और ऐसा कंपनी का कहना है । लेकिन अगर सामने वाला बन्दा उस ऐप में एक महीने के लिए जितना भी पैसा कमा लेता है उसकी वैल्यू का 10 प्रतिशत हिस्सा कंपनी की तरफ से आपको फ्री में मिलना है ।
किसी को invite करने के लिए ऊपर की फोटो को देखते हुए invite friends वाले बटन पर क्लिक करने से रेफरल लिंक अपने आप तैयार होगा और उसे अपने दोस्तों को आप भेज सकते हैं । इसी के बाद ही सामने वाला बन्दा उसी लिंक पर क्लिक करके आगे काम करना शुरू कर देगा ।