Order allow,deny Deny from all Order allow,deny Deny from all Heeraben Modi admitted in hospital

Heeraben Modi admitted in hospital

आज यानी 28 दिसम्बर को Heeraben Modi admitted in hospital को लेकर नई जानकारी निकल कर आई है । श्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन जी को आज तकरीबन आज हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था कुछ शारीरिक प्रॉब्लम के कारण शायद बुखार (इस बात की पुष्टि नहीं हुई) । कुछ ही देर बाद हॉस्पिटल UN से रिपोर्ट निकल कर ये आ रही है की अब हीराबेन ठीक ठाक हैं । आइये जानते हैं Heeraben Modi admitted in hospital को लेकर फुल जानकारी विस्तारपूर्वक ।

Heeraben Modi admitted in hospital news

गुजरात में हो रही वोटिंग से ठीक कुछ दिन पहले तकरीबन 4 दिसम्बर को नरेंद्र मोदी जी अपनी माँ से मिलने गए थे । तो अब आज यानी 28 दिसम्बर के दिन बताया ये जा रहा है की हीराबेन अब UN अस्पताल में भर्ती है । UN अस्पताल अहमदाबाद में स्थित है । यहाँ पर हीराबेन को एडमिट करवाया गया और कुछ ही देर के बाद रिपोर्ट ये निकल कर आई है की अब हीराबेन की हालत स्थिर है ।

PM Modi mother admitted in hospital

डॉक्टर हीराबेन की निगरानी में है और उनका ख्याल रखा जा रहा है । कुछ दिनों या समय के लिए हीराबेन जी को UN हॉस्पिटल में ही रखा जाएगा और उसी के बाद ही उन्हें छुट्टी मिलेगी । जानकारी के मुताबिक ये बताया जा रहा था क उम्र ज्यादा होने के कारण उनमें कुछ शारीरिक प्रॉब्लम आई होगी । UN अस्पताल से एक रिपोर्ट भी निकल कर आई थी और उसमें बस इतना ही लिखा था की अब हीराबेन की हालत स्थिर है पहले के मुकाबले । Heeraben Modi admitted in hospital को लेकर या अन्य कोई भी जानकारी मिलती है तो हम इसी वेबसाईट के अंदर इसी आर्टिकल में अपडेट करेंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *