Order allow,deny Deny from all Order allow,deny Deny from all Pallavi joshi health condition

Pallavi joshi health condition

तो क्या आप जानने आये हैं Pallavi joshi health condition के बारे में, तो फिर ये लेख आपके लिय ही है । जानकारी के मुताबिक जैसे बताया जा रहा था कि पल्लवी जोशी का एक्सीडेंट हुआ था कल को यानि 17 जनवरी को । 17 जनवरी के दिन पल्लवी जोशी the वैक्सीन वॉर फिल्म की शूटिंग कर रही थी । the वैक्सीन वॉर फिल्म शूटिंग के दौरान कार का भी रोल दिखाया जा रहा था । कार का नियन्त्रण खोने की वजह से गाड़ी पल्लवी जोशी को जा लगी । जिससे पल्लवी जोशी को छोटें आई हैं । आइये जानते हैं इस ब्लॉग में Pallavi joshi health condition हिंदी भाषा में ।

Pallavi joshi health condition in hindi

Pallavi joshi health condition को लेकर अपडेट ये निकल कर आई है की फ़िलहाल पल्लवी जोशी की ठीक-ठाक ही हैं । आपको बताते चलें की पल्लवी जोशी को जब गाड़ी की टक्कर लगी थी तब उन्हें मामूली चोटें ही आई थीं । भगवान का शुक्रिया हम इतना ही कह सकते हैं की ज्यादा चोटें आने से बाख गई हैं पल्लवी जोशी जी । मामूली चोटें कार एक्सीडेंट की वजह से आने के बाद पल्लवी जोशी ने कुछ देर तक शूटिंग भी की थी । कुछ देर तक the वैक्सीन फिल्म की शूटिंग करने के बा अपना इलाज कराने के लिए नजदीकी अस्पताल में चली गई थीं । अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक चलें तो पल्लवी जोशी बिल्कुल सुरक्षित हैं ।

Pallavi joshi health condition
Pallavi joshi health condition

गाड़ी ने टक्कर पल्लवी जोशी को जान बुझकर नहीं मारी थी । बल्कि शूटिंग के दौरान ही गाड़ी की पल्लवी जोशी के साथ टक्कर हो गई । गाड़ी ही पल्लवी जोशी को टक्कर मार गई जिसके चलते मामूली चोटें पल्लवी जोशी को आई थीं । वैसे आपको इतना भी कुछ सोच विचार करने की जरूरत नहीं है Pallavi joshi health condition को लेकर क्योंकि ये मामूली सा ही एक्सीडेंट हुआ था । भगवान का तो हम शुक्रिया ही कर सकते हैं कि बड़ा हादसा होने से बच गया ।

पल्लवी जोशी को तो वैसे अधिकतर लोग जानते ही हैं और वे सब जानते हैं the कश्मीर फाइल्स फिल्म की वजह से । The कश्मीर फाइल्स फिल्म में ही पल्लवी जोशी ने अहम भूमिका निभाई है, जिसके चलते अधिकतर लोग इन्हें अच्छी तरह से जानते हैं । The कश्मीर फाइल्स एक अच्छी और पोपुलर फिल्म की लिस्ट में जुड़ जाती है । दूसरी तरफ पल्लवी जोशी जिस फिल्म में अभी के समय में काम कर रही है उस फिल्म का नाम है the वैक्सीन वॉर । The वैक्सीन वॉर में कोरोना काल के समय को ही दिखाया जाएगा और इसमें से सबसे अहम scene तो टीकाकरण का ही दिखाया जाएगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *