हाल ही में jio कंपनी की तरफ से खबर निकल कर आ गयी है की अब दिवाली के दिन के 5g नेटवर्क सेवा दी जायेगी सभी को तो ऐसे में जानना चाहते हैं jio 5g सिम कैसे खरीदें यानि की How to get Jio 5g sim । jio कंपनी का 5g सिम आर्डर करने के लिए आपको कहीं और जाना नहीं पड़ेगा, बल्कि घर बैठे ही आप जान सकते हैं How to buy Jio 5g sim in home ।
इस आर्टिकल में सही तरीके बताने वाले हैं How to get Jio 5g sim के बारे में ताकि आप बिना किसी प्रॉब्लम के Jio 5g sim को सबसे पहले आर्डर कर सकते हैं । वैसे तरीके तो तीन हैं और हम सभी तरीकों के बारे में बात करेंगे । तो चलिए जानते हैं How to get Jio 5g sim आसान तरीके से ।
How to get Jio 5g sim :
एप्लीकेशन की मदद से Jio 5g sim आर्डर करने के तरीके कुल दो हैं, एक उन लोगों के लिए जिनके स्मार्टफोन में jio सिम मौजूद है और दूसरा तरीका उन लोगों के लिए जिसके स्मार्टफोन में jio sim मौजदू नहीं है ।
अगर आपके स्मार्टफोन में jio कंपनी को छोड़कर दूसरी कंपनी का सिम है तो आप टिप्स नंबर 1 को फॉलो करें । अगर आपके स्मार्टफोन में jio सिम मौजूद है तो आप टिप्स नंबर 2 को फॉलो करें ।
जरूरी सुचना :
Jio 5g को आर्डर करने का आप्शन नहीं दिया गया एप्लीकेशन के अंदर और jio की वेबसाइट में । इसीलिए नीचे जितने भी तरीके हमने (How to get jio 5g sim) बताए हैं वे सभी तरीके तभी काम करेंगे जब दीवाली आएगी क्योंकि दीवाली के दिन ही आप Jio 5g sim आर्डर कर पाएंगे, उससे पहले नहीं ।
Tips Number 1-How to get Jio 5g sim :
आपके स्मार्टफोन में jio सिम नहीं है तो टिप्स नंबर 1 आपके ही काम आएगा, नहीं तो आप टिप्स नंबर 2 पर जा सकते हैं । How to get Jio 5g sim इसके तरीके हेठ दिए अनुसार है :
- सबसे पहले आप My Jio app डाउनलोड कर उसे ओपन कर लें
- अगर आपके स्मार्टफोन में jio सिम मौजूद नहीं है, तो आप सबसे नीचे की तरफ “Not a jio user?” फीचर पर क्लिक करेंगे
- अब नीचे की तरफ आप get jio sim बटन पर क्लिक करेंगे
- आब आप अपना नाम और स्मार्टफोन में मौजूद मोबाइल नंबर डालकर सबसे नीचे generate OTP बटन पर क्लिक करेंगे
- आपके पास स्मार्टफोन में OTP आएगा जिसे आप भरकर आगे स्टेप्स को फॉलो करेंगे
- इसके बाद आप सिम सेलेक्ट करेंगे जिसमें से आप Prepaid आप्शन को सेलेक्ट करेंगे (prepaid आप्शन से जब आप प्लान डालेंगे या सिम रिचार्ज करेंगे तभी सिम काम करेगा)
- इसीलिए आप prepaid सिम सेलेक्ट करें
- अब आप जिस एड्रेस पर Jio 5g sim मंगवाना चाहते हैं उस घर या दूकान का एड्रेस भरेंगे
- अगर आप अपने घर में सिम मंगवाना चाहते हैं तो आप home delivery फीचर सेलेक्ट करेंगे, अगर आप चाहते हैं की आपका सिम कार्ड सीधा ही jio सर्विस सेण्टर पर पहुंच जाए या दूकान में पहुंच जाए तो आप दूसरा आप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं (आप home delivery आप्शन को ही सेलेक्ट करना ताकि आपके घर में सिम पहुंच जाए)
- इसके बाद आप किस तारीख और समय पर Jio 5g sim मंगवाना चाहते हैं उसकी तारीख सेलेक्ट करने के बाद , समय सेलेक्ट कर लेना
- इसके बाद आप order बटन पर क्लिक कर देना (डिलीवरी चार्ज देना पड़ता है जब सिम आपके घर तक आएगा)
नोट :
घर पर Jio 5g sim आपको देने से पहले आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड तैयार रखने हैं ताकि जब jio कंपनी का बन्दा आपके घर तक Jio 5g sim देने आये तो वह आपके Jio 5g sim को उसी वक्त जल्दी से एक्टिवेट कर सके । दुकानों से अगर आप Jio 5g sim आर्डर करते हैं तो वहां से थोड़े से ही पैसे लेते हैं इसके लिए आप पहले दुकान से पूछ लेना, उसके बाद जहाँ से कम खर्चा आता है वहां से आर्डर करवा लेना Jio 5g सिम ।
Tips Number 2-How to get Jio 5g sim :
अगर आपके पास पहले से ही jio sim है और तो ये तरीका आपके लिए है । अगर jio सिम नहीं मौजूद आपके स्मार्टफोन में तो आप ऊपर वाला तरीका अपनाएँ । जिस स्मार्टफोन में jio सिम है उस स्मार्टफोन में कैसे आप jio 5g सिम आर्डर कर सकते हैं उसके तरीके हेठ दिए अनुसार है :
- स्मार्टफोन में My jio app डाउनलोड करें
- अब आपसे लॉग इन होने को कहा जा रहा है, जिसमें आप अपने jio नंबर भरकर लॉग इन हो जाएंगे
- Jio app का डैशबोर्ड खुल जाने के बाद आप सबसे ऊपर की तरफ लाइन तीन लाइन वाले बटन पर क्लिक करेंगे
- अब आप नीचे की तरफ get jio sim बटन पर क्लिक करेंगे
- अब आप new नंबर पर क्लिक करके आगे जाएंगे (आगे जितने भी चित्र हैं वे सभी वैसे ही हैं जो हमने ऊपर दिखाए हैं)
- अब आप prepaid बटन पर क्लिक करेंगे
- इसके बाद अभी आप जिस जगह पर jio 5g सिम मंगवाना चाहते हैं उसका एड्रेस डालें
- अब नीचे की तरफ होम एड्रेस बटन पर क्लिक करेंगे
- जिस दिन और जिस समय पर आप jio 5g सिम आर्डर करना चाहते हैं, वो आप सेलेक्ट करेंगे
- अब आप सबसे नीचे की तरफ आर्डर बटन पर क्लिक करेंगे
नोट :
घर पर Jio 5g sim आपको देने से पहले आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड तैयार रखने हैं ताकि जब jio कंपनी का बन्दा आपके घर तक Jio 5g sim देने आये तो वह आपके Jio 5g sim को उसी वक्त जल्दी से एक्टिवेट कर सके । दुकानों से अगर आप Jio 5g sim आर्डर करते हैं तो वहां से थोड़े से ही पैसे लेते हैं इसके लिए आप पहले दुकान से पूछ लेना, उसके बाद जहाँ से कम खर्चा आता है वहां से आर्डर करवा लेना Jio 5g सिम ।
अन्य आर्टिकल्स
Jio sim is free or not :
Jio 5g sim बिलकुल फ्री में दी जाती हैं सभी को, लेकिन इसका इस्तेमाल आप तभी कर पाएंगे जब आप सिम रिचार्ज करवा लेते हैं यानी की सिम में कोई प्लान डलवा लेते हैं तो । हो सकता है दूकान वाले आपसे थोड़े से पैसे अलग से लें और अगर आप ऑनलाइन मंगवाते हैं तो आपको डिलीवरी चार्ज अलग से देना पड़ता है ।
मेरी राय How to get Jio 5g sim के बारे में :
इस आर्टिकल में हमने आपको कई तरीके बताने हैं How to get Jio 5g sim के बारे में ताकि आपको कोई परेशानी ना हों । अगर आप अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट करवाना चाहते हैं एयरटेल से जिओ में या किसी और कंपनी के सिम को jio में बदलना चाहते हैं तो आपको my jio app के अंदर ही आप्शन मिल जाएगा । मुझे विश्वास है की आपने How to get Jio 5g sim के बारे में अच्छी तरह से जान लिया होगा ।