जब से डेंगू वायरस का प्रकोप फैला था तब से लोग इस बीमारी से डरते आ रहे हैं, क्योंकि इसका इलाज सही समय पर ही होना सम्भव होता है । इस वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए हर लोगों का मुख्य उद्देश्य रहा आ रहा हैं डेंगू मच्छर पनपने से रोकना । हालांकि सबसे पहले हम सबको इस बात का पता होना चाहिए कि डेंगू मच्छर कहां पैदा होता है ।
रिसर्च के मुताबिक डेंगू मच्छर ज्यादातर साफ पानी में ही पैदा होते हैं । डेंगू वायरस को फ़ैलाने वाले मच्छर का नाम एडीज मच्छर होता है और इसी को लोग डेंगू मच्छर के नाम से जानते हैं । डेंगू बीमारी फैलाने वाले एडीज मच्छर ही ज्यादातर साफ़ पानी में जन्म लेते हैं । मादा एडीज मच्छर ही साफ पानी में 1000 तक अंडे देने में सक्षम होते हैं । मादा एडीज मच्छर गंदे पानी में नहीं बल्कि साफ पानी में ही अंडे छोड़ देती हैं, जिसके बाद उस साफ पानी में डेंगू बीमारी फैलाने वाले एडीज मच्छरों का जन्म होता है ।
बहुत से लोगों को ऐसा लगा था कि डेंगू बीमारी फैलाने वाले एडीज मच्छर गंदे पानी में ही पनपते हैं, जिसकी वजह से इन्सान बड़ी बीमारी का शिकार हो जाता है, लेकिन ऐसा गलत निकला । रिसर्च में यही पाया गया कि एडीज मच्छर गंदे पानी में ना तो अंडे देते हैं और ना है गंदे पानी में ये डेंगू मच्छर पनपते हैं । साफ पानी में पनपने के बाद भी एडीज मच्छर डेंगू जैसी गंभीर बीमारी को न्यौता दे डालते हैं इन्सान को ।
इससे आपको यही सीखने को मिला कि आसपास खुले में साफ पानी ज्यादा घंटों तक के लिए खड़ा ना रहने दें, ताकि एडीज मच्छर पानी में अंडे ना छोड़ दे बच्चे पैदा करने के लिए । क्योंकि ज्यादा दिन नहीं लगते डेंगू मच्छर पानी में पनपने में, बल्कि घंटों के हिसाब से जन्म ले लेते हैं । इसी तरह डेंगू मच्छर की उम्र भी दिनों के हिसाब से होती है ।