Paidwork app real or fake को लेकर जानकारी मिलेगी यहाँ पर । पेडवर्क एप्लीकेशन में पैसे कमाना आसान काम है लेकिन तेज़ी से पैसे नहीं बनते । रेफरल प्रोग्राम तो है लेकिन उससे उससे मिलने वाले बोनस बारे कंपनी ने नहीं बताया कुछ । जबकि विडियो एड्स देखकर पैसे बनते हैं लेकिन सर्वे लगातार नहीं चलते बल्कि बंद हो जाते हैं । जिसकी वजह से कुछ ही टास्क से हैं बनते पैसे अगर उसे करना हो पुरे इस पेडवर्क एप्लीकेशन में ।
पेडवर्क एप्लीकेशन रियल एप्लीकेशन है यानि यहाँ से यूजर पैसे निकाल सकता है और वह पैसे यूजर एक अकाउंट में जमा भी हो जाते हैं । यह रियल है या फेक, इसके अंदाजा इसके इंटरफ़ेस को देखकर ही पता चल जाता है । क्योंकि इस पेडवर्क एप्लीकेशन का इंटरफ़ेस बेहद साधारण सा नहीं है । पैसे भले ही इसमें पेडवर्क एप्लीकेशन से यूजर निकाल सकता हो, लेकिन थोड़ा पैसा नहीं वह निकाल सकेगा । ऐसा इसीलिए कि कंपनी ने पेडवर्क एप्लीकेशन में 600 रूपए से कम पैसे निकालने की सुविधा नहीं दे रखी है । जिसकी वजह से यूजर के लिए समस्या बनती थोड़ा पैसा निकालने की ।
यूजर थोडा-थोड़ा टास्क पूरा करके बने हुए पैसे को निकालना चाहता है । लेकिन एक साथ और ज्यादा पैसा ही इस पेडवर्क एप्लीकेशन से निकालने की सुविधा मिलती है । पेडवर्क एप्लीकेशन में कोर्स और ट्रेनिंग प्रोग्राम दिए गए हैं जिसे पूरा करने से कोई पैसा तो नहीं मिलता है और ऐसा कंपनी ने ही किया है । इसीलिए कोर्स को छोड़कर पेडवर्क एप्लीकेशन में दिए जाने वाले अन्य टास्क को पूरा करके पैसे कमाते रहिए । शुरुआत करने के लिए नीचे दिए गए लिंक से पेडवर्क एप्लीकेशन डाउनलोड करिए और फ्री में बोनस प्राप्त करिए ।