Quotebucks ऐप जो दावा करती है रियल एप्लीकेशन होने का । इस बात की जानकरी होगी प्राप्त जब इसमें टास्क पुरा करके बने पैसों को निकालेंगे हम । इसीलिए इस आर्टिकल में मैं आपको यह तो बताऊंगा ही कि Quotebucks app se paise kaise kamaye साथ ही साथ यह भी बताऊंगा कि यहाँ से पैसे कैसे निकालते हैं वो भी विस्तारपूर्वक जानकारी के साथ ।
Quotebucks ऐप का यूजर इंटरफ़ेस इतना साधारण सा है कि हर यूजर के लिए इसमें टास्क पूरा करके पैसे बनाना काफी आसान सा हो जाता है । आसान सा इंटरफ़ेस होने की वजह से यूजर को सीखने की जरूरत नहीं होती कि यहाँ Quotebucks app se paise kaise kamaye जाते हैं । Quotebucks ऐप के डाउनलोड लाखों के हिसाब से नहीं बल्कि हजारों की तादाद में ही हुए हैं, जिसकी वजह से इसे नई एप्लीकेशन कह सकते हैं ।
Table of Contents
Quotebucks app me account kaise banaye
Quotebucks ऐप में अकाउंट बनाने के लिए ज्यादा मगनमारी बिल्कुल भी नहीं करनी पड़ती क्योंकि इसमें अकाउंट बनाना है काफी आसान । Quotebucks ऐप में अकाउंट बनाने का प्रोसेस नीचे की तरफ इस प्रकार है :
- पहली बार Quotebucks ऐप खोलने पर इस तरह के पेज दिखाई देता है जिसमें आप sign in with google बटन पर क्लिक करेंगे ।
- इसके बाद आपको वह मेल id सेलेक्ट करनी है जिसपर अकाउंट बनवाना चाहते हैं । चित्र को देखते हुए मेरे पास एक ही मेल id है, जिस पर मैं क्लिक कर रहा हूँ ।
- अब इसमें रेफरल कोड डालने को कहा जाता है जबकि कंपनी ने रेफरल कॉड का सिस्टम ही अभी के लिए बंद करके रखा हुआ है, जिसकी वजह से मैं रेफरल कोड आपको दे नहीं पाउँगा । अब आप इसमें skip बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे ।
- Quotebucks ऐप का खुल चूका है डैशबोर्ड यानी अब हमारा अकाउंट बनकर तैयार हो चूका है ।
Quotebucks app se paise kaise kamaye
Quotebucks ऐप में पैसे कमाने के मुख्य तरीके हैं विडियो देखना, स्पिन करना, गेम्स खेलना quote टास्क कम्पलीट करना, गिफ्ट, रेफरल प्रोग्राम आदि । इन सभी तरीकों से Quotebucks app se paise kaise kamaye, इसके जानकारी नीचे दी अनुसार है :
विडियो देखकर
Quotebucks ऐप में विडियो देखने से पैसे बनते हैं और यह विडियो एक एड ही होती है । इस ad की ड्यूरेशन तकरीबन 30 सेकंड तक की होती है । एड्स देखने से पैसे मिलते हैं जिसे आप स्किप नहीं कर सकते तभी फ्री पॉइंट्स मिलते हैं । विडियो देखने से Quotebucks app se paise kaise kamaye, इसकी जानकारी नीचे दी अनुसार है :
- Quotebucks ऐप में आप क्लिक करेंगे विडियो नाम के छोटे से बैनर पर, जिससे 30 सेकंड के लिए एक विडियो ad चलेगी ।
- विडियो ad खत्म होने के बाद ऊपर की तरफ सबसे स्किप का आप्शन आता है जिसपर क्लिक करना होता है, फिर उसके बाद क्रॉस का आप्शन आता है उसे दबाकर यह विडियो हटानी होती है यानी बंद कर देनी होती है ।
- अब आप देख सकते हैं विडियो ad देखने के बदले में मुझे मिले 200 पॉइंट्स ।
Quote Task (Hot)
- Quote Task में छोटे-छोटे आर्टिकल को कलेक्ट करने को कहा जाता है जिसमें केवल आपको क्लिक ही करना है और कुछ भी नहीं । पहले आप Quote Task नाम के छोटे से फीचर पर क्लिक करेंगे ।
- Wise नाम के छोटे से टास्क में 15 छोटे-छोटे आर्टिकल ल=होंगे जिसे कलेक्ट करना है और अब आप क्लिक करेंगे WISE नाम एक छोटे से बैनर पर ।
- चित्र को देखते हुए एक-एक करके हर छोटे से आर्टिकल को आप कलेक्ट करेंगे । आपको बस collect नाम के छोटे से बटन पर क्लिक करना है । नीचे की तरफ और भी कई आर्टिकल होंगे जिसकी संख्या कुल 15 है । सभी को कलेक्ट करने के बाद मैं एक स्टेप पीछे आ जाऊंगा ।
- अब आप ऊपर के चित्र में देखेंगे कि collect नाम का बटन उभर कर आ चूका है जिसपर अब मैं क्लिक करूंगा ।
- अब आप देख सकते हैं कि मुझे 15 पॉइंट्स मिल चुके हैं । इसी तरह नीचे की तरफ student नाम के बैनर पर क्लिक करके आपको आर्टिकल कलेक्ट करने हैं जिसकी संख्या बताई जा रही है 91 है । 91 आर्टिकल को कलेक्ट करने के बाद वापिस आ कर आप सभी पॉइंट्स collect कर लेंगे जैसा कि हमने ऊपर बताया था ।
Spin & Win
- Quotebucks ऐप में अब हम स्पिन एंड विन नाम के फीचर पर क्लीक करेंगे ।
- अब मैं spin बटन पर क्लिक करूंगा और यह हर रोज दिन में 5 बार घुमाने के लिए ही मिलता है ।
- स्पिन करने पर मुझे कुछ पॉइंट्स मिले और अब मैं ok बटन पर क्लिक कर दूंगा ।
- ऊपर आप चित्र में देख सकते हैं कि एक-एक करके मैं 5 बार स्पिन किये जिसके बदले तकरीबन 100 पॉइंट्स मिले । अब स्पिन खत्म हो चुके हैं जो मुझे अगले दिन फिर से 5 मिलेंगे ।
More Tasks
- Quotebucks ऐप में जब आप more tasks नामक छोटे से बैनर पर क्लिक करते हैं तब आपको कुछ इस तरह का छोटा सा पेज खुलकर दिखाई देगा । इसमें सबसे फले गेम्स खेलने के लिए कहा गया है । जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस फीचर पर क्लिक करके आप कोई भी गेम खेलिए कुछ भी पॉइंट्स आपको मिलेंगे नहीं क्योंकि यह गेम्स इस Quotebucks ऐप में नहीं चलती बल्कि दूसरी किसी वेबसाइट पर जाकर चलती है । उसी से पैसा बनेगा जो इस Quotebucks ऐप में चलता हो । इसी तरह play quiz में आप क्विज अगर खेलते हैं तो भी कोई पॉइंट्स नहीं मिलने वाले । इससे अच्छा है आप refer a friend नाम के फीचर पर क्लिक करके दोस्तों को अपने साथ जोड़ सकते हैं जिससे आपको बोनस मिलेगा ।
Referral प्रोग्राम
Quotebucks ऐप से अपना invite लिंक दोस्तों को भेजिए । आपका दोस्त आपके लिंक से जब Quotebucks ऐप डाउनलोड करेगा और उसमें अकाउंट बनेगा तब आपको 1500 पॉइंट्रस और आपके दोस्त को 1000 से लेकर 2000 तक पॉइंट्स मिलेंगे । इसीलिए आप हर किसी को invite करते रहिये ताकि बोनस ज्यादा मिले क्योंकि टास्क पूरा करके पैसा ज्यादा नहीं मिलता है । अगर आप हमारी तरफ से दिए गए डाउनलोड लिंक से यह ऐप डाउनलोड करते हैं तब बदले में आपको बोनस मिलेगा और वह डाउनलोड लिंक हमने सबसे ऊपर दे रखा है । ज्यादा कमाई करनी हो तो ऐसे में taurus एप्लीकेशन की तरफ जाया जा सकता है ।
Quotebucks app me invite kaise kare
Quotebucks ऐप में invite करने का प्रोसेस नीचे दिए अनुसार है :
- आप क्लिक करेंगे more task नाम के बटन पर ।
- अब आप refer a friend नाम के बटन पर क्लिक करेंगे ।
- चित्र को देखते हुए invite now बटन पर क्लिक करके invite लिंक भेज सकते हैं । अपना रेफरल कोड भेजना हो तो आप सबसे पह्लोए invite code नाम के बटन पर कोड को कॉपी करेंगे और उसे अपने दोस्तों को भेजेंगे । आपका दोस्त आपके रेफरल कोड को Quotebucks ऐप में अकाउंट बनाने के दौरान डालेगा जब रेफरल कोड डालने के लिए कहा जाता है ।
Quotebucks app se paise kaise nikale
- Quotebucks ऐप में चित्र को देखते हुए बड़े से सर्किल पर आप क्लिक करेंगे या फिर सबसे ऊपर की तरफ बने वॉलेट आइकॉन पर आप क्लिक करेंगे ।
- इसके बाद अब आप जिस अकाउंट में पैसा लेना चाहते हैं वह अकाउंट चुनेंगे । मैं Paytm में पैसा लेना चाहता हूँ और इसके लिए मैं Paytm पर क्लिक कर रहा हूँ ।
- अगर मैंने invite करके पैसे कमाए होंगे तो मैं रेफरल earnings को चुनुँगा और अगर मैंने टास्क पूरा करके पैसे बनाए होंगे तो यहाँ यहाँ पर मैं earnings coin को चुनुँगा ।
- इसके बाद paytm में रिजस्टर हुआ अपना नाम यहाँ डालूँगा, paytm में रजिस्टर मोबाइल नंबर डालूँगा और अंत में coins की संख्या डालकर submit बटन पर क्लिक कर दूंगा ।
- सब डिटेल्स भरने के बाद आपकी रिक्वेस्ट कंपनी के पास चली जाएगी और आपके paytm वॉलेट में पैसे भेज दिए जाएँगे । जबतक आपके paytmअकाउंट में पैसा नहीं पहुँच जाता तबतक पैसे निकालने की रिक्वेस्ट Quotebucks ऐप में पेंडिंग दिखाई जाएगी जिसे हमने ऊपर के चित्र में दिखाया हुआ है ।
Quotebucks app के फायदे
- Quotebucks ऐप का यूजर इंटरफ़ेस है काफी सिंपल और आसान ।
- Quotebucks ऐप में हर टास्क आसानी से पूरा होता है जिसमें पैसे भी साथ ही साथ जुड़ते रहते हैं ।
- Quotebucks ऐप में बाहरी किसी ऐप डाउनलोड करने का नहीं है कोई झंझट ।
- Quotebucks ऐप में पैसे बनाने के लिए दिए जाने वाले हर टास्क हैं सिंपल ना कि मुश्किल ।
- Quotebucks ऐप हर रोज यूजर को दिए जाने वाले पेमेंट प्रूफ का चित्र whatsapp के जरिए करती है शेयर, जोई काफी अच्छी बात है ।
Quotebucks app के नुकसान
- कुछ यूजर्स के मुताबिक Quotebucks ऐप ने उनकी पेमेंट रखी हुई है होल्ड पर यानी अभी तक रिलीज़ ही नहीं करी । जबकि अधिकतर यूजर्स का मानना है कि इस ऐप ने सच में पैसे दिए हैं और इसका पेमेंट प्रूफ कंपनी शेयर करती है whatsapp के जरिए ।
- Quotebucks ऐप का रेफरल कोड कंपनी ने कर रखा है बंद । इससे अच्छा है taurus ऐप से पैसे बनाना जिसका रेफरल प्रोग्राम है जबर्दस्त ।
- Quotebucks ऐप में हर यूजर को कहा जाता है उनकी ऐप को पॉजिटिव रेटिंग्स देने के लिए ।
Quotebucks app referral code
बंद कर दिया है कंपनी ने
Quotebucks app referral & invite bonus
1500 पॉइंट्स आपको और सामने वाले बंदे को 1000 से 2000 तक के पॉइंट्स मिलते हैं ।
Quotebucks app withdrawal method
Paytm, UPI ID, Google Play Voucher, Paypal, Payoneer Wallet और bKash Account ।
Quotebucks app minimum withdrawal
7000 earning पॉइंट्स (200 रूपए) या फिर 6000 रेफरल पॉइंट्स, जिसकी वैल्यू होती है 200 रूपए के आसपास ।