जैप सर्वे ऐप ज्यादा पोपुलर नहीं लेकिन धीरे-धीरे हो रही है अगर यूजर्स को उनके काम का पैसा मिलता रहे । बहुत से नहीं बल्कि कुछ लोग ही जानना चाहते हैं ये कि Zap surveys app real or fake जो हम इस आर्टिकल में जानने वाले हैं ।
जैप सर्वे ऐप रियल है । इस जैप सर्वे ऐप में पैसा बनता भी है और निकलता भी है । नीचे के चित्र में हमने जैप सर्वे ऐप का पेमेंट प्रूफ लोगों के साथ शेयर किया है । चित्र में आप देखेंगे कि दो बार 25 डॉलर्स हमें मिले हैं । इससे कम पैसे भी यूजर निकाल सकता है और इसके लिए एक अकाउंट बना होना चाहिए जैसे कि paypal में, amazon, मास्टर कार्ड और स्टारबक्स । इनमें से किसी भी एक प्लेटफार्म का चयन कर सकता है यूजर पैसे निकालने के लिए ।
जैप सर्वे ऐप का यूजर इंटरफ़ेस इतना बढ़िया है साधारण है कि नए यूजर्स के लिए इसमें टास्क पूरा करने काफी आसान सा हो जाता है । लेकिन invite करने के बदले में मिलने वाला बोनस कम होता है । सामने वाला यूजर जबतक सर्वे पूरा करता जाता है उतनी बार 5 या 10 प्रतिशत बोनस हमें यानी आपको मिलेंगे । इसीलिए invite करके ज्यादा पैसे बनाने हैं तो जैप सर्वे ऐप नहीं बल्कि कैश किंग एप्लीकेशन की तरफ आप जा सकते हैं ।
जैप सर्वे ऐप को तब तक 1 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसमें से कुछ ही यूजर्स जैप सर्वे ऐप चलते होंगे पैसे बनाने के लिए । अधिकतर यूजर्स इस जैप सर्वे ऐप में नए ही होते हैं जो कुछ दिन बाद इसका इस्तेमाल करने के बाद इन्हें छोड़ देते हैं । लेकिन स्स्बे बड़ी समस्या आपके लिए तब हो सकती है जब इसमें बहुत सारे टास्क देखने को मिले । तो अंत में मैं यही कहाँ चाहता हूँ कि जैप सर्वे ऐप रियल एप्लीकेशन है और इस पर भरोसा किया जा सकता है ।