Cashyy एप्लीकेशन का रेफरल कोड होता है क्योंकि कंपनी ने इसकी सुविधा ही नहीं रखी है । जब बात इसके रेफरल लिंक की आती तो वह आपको सबसे नीचे की तरफ आपको मिल जाएगा । हालाँकि कंपनी के मुतबिक Cashyy एप्लीकेशन के रेफरल लिंक से आपको 5400 coins मिल जाएँगे । इसका मतलब तकरीबन 40 रूपए रेफरल लिंक के माध्यम से मिलने वाले हैं ।
लेकिन Cashyy एप्लीकेशन में अगर आप देखेंगे तब आपको यही पढ़ने को मिलने वाला है कि किसी को invite करने पर 0 प्रतिशत बोनस मिलेगा । पता नहीं क्यों कंपनी ने ऐसा लिखा है और हो सकता है कहीं से कहीं कोई गलती हुई हो । लेकिन रेफरल प्रोग्राम मुझे तो केवल ऐसे ही लग रहा है । यानी मुझे ऐसा लगता है कि कंपनी ने केवल रेफरल प्रोग्राम डाल दिया है, जबकि इससे यूजर्स कदों बोनस नहीं मिलने वाला और ना ही कमाई होने वाली है ।
हालाँकि सामने वाले यूजर्स को 1800 coins मिलेंगे या फिर 5400 coins । रेफरल प्रोग्राम को लेकर कुछ भी जानकारी Cashyy एप्लीकेशन में मौजूद नहीं जिसके कारण ऐसा लगता है कि आप इसमें पैसे नहीं बना सकते हैं किसी को रेफरल करके और इससे अच्छा mdhan का रेफरल प्रोग्राम ही है ।