Earn Fm app Payment Proof देखने को तो तभी मिलेगा ना अगर यह ऐप रियल निकलती है । नई एप्लीकेशन होने की वजह से यह भी नहीं पता कि क्या यहाँ से पैसे मिलते भी हैं या नहीं । हमने भी कोशिश की है इस Earn Fm एप्लीकेशन से पैसे निकालने की और इसका पेमेंट प्रूफ आपके साथ शेयर करने की, जिसके बारे हम आगे बात करने जा रहे हैं ।
Earn Fm एप्लीकेशन का पेमेंट प्रूफ तो आपको कहीं से भी आसानी से देखने नहीं मिलने वाला है क्योंकि यहाँ से पैसे प्राप्त करने में कई महीने लग सकते हैं । इसका कारण ये है कि इस Earn Fm एप्लीकेशन में पैसे नहीं के बराबर यानी बहुत ही कम बनते हैं क्योंकि इन्टरनेट शेयर करने के बदले में पैसे ज्यादा नहीं बनते किसी भी ऐप में और ऐसा इसमें भी है ।
इसी कारण से अधिकतर यूजर्स के मुतबिक Earn Fm एप्लीकेशन में इन्टरनेट शेयर करने के बदले में ज्यादा पैसे नहीं बने । इसके अलावा पैसे भी यहाँ से थोड़े निकलते नहीं । जिसकी वजह से हर अधिकतर यूजर्स इसमें काम करके पैसा नहीं कमाना चाहता है । अगर आपको कहीं से भी Earn Fm app Payment Proof देखने मिले तो समझ जाना कि वह पेमेंट प्रूफ शायद हो सकता है फेक हो क्योंकि इसमें पैसे कम से कम निकालने की लिमिट 15 डॉलर्स है और इतने पैसे इसमें बनाने में कई महीने लग जाएँगे ।