Earn Fm एप्लीकेशन इतनीं पोपुलर तो नहीं है, लेकिन फिर भी कुछ लोग इसपर काम करने से पहले इसकी सच्चाई जानना चाहते हैं । क्योंकि इस Earn Fm एप्लीकेशन में पैसे थोड़े नहीं निकलते बल्कि ज्यादा ही निकालने की सुविधा मिलती है । इसका मतलब काम ज्यादा करना पड़ता है, उसी के बाद ही पैसे निकल पाएँगे । इतना काम करने से पहले ही अक्सर यूजर्स जानना चाहते हैं Earn Fm app Real or Fake ।
Earn Fm एप्लीकेशन रियल और फेक बारे जानने की जरूरत नहीं । क्योंकि इस ऐप में पैसे ना के बराबर ही बनते हैं । वहीँ दूसरी तरफ पैसे थोड़े से निकलते नहीं क्योंकि पैसे निकालने की लिमिट ही 15 डॉलर है । जबकि 15 डॉलर्स इक्कठे करते हुए कई महीने लग जाएँगे । इसका कारण ये है कि इस Earn Fm एप्लीकेशन में पैसे तभी बनते हैं जब आप इन्टरनेट शेयर करते हैं इसके साथ जबकि भारत में इन्टरनेट का रेट काफी होने की वजह से ये आइप बी आपको ज्यादा पैसा देने वाली नहीं है ।
इसी कारण से हमने आपसे कहा था कि Earn Fm एप्लीकेशन में पैसे ना के बराबर बनते हैं और बहुत से यूजर्स ने इस ऐप को ड्ण्ळाड्ड करने के बाद इसे छोड़ भी दिया है । क्योंकि थोड़े दिन इस Earn Fm एप्लीकेशन में काम करने के बड़ा यूजर्स को पता चल गया था कि पैसे बेहद ही कम बनते हैं और पैसे थोड़े नहीं निकलते । यह बात जानने के बाद उन्होंने Earn Fm एप्लीकेशन को चलाना छोड़ दिया । इस तरह की इन्टरनेट शेयर करने के बदले एम् पैसे देने वाली ऐप से पैसे नहीं बनते और इससे अच्छा है क्विकपे ऐप को चुनना ।