जब पेमेंट प्रूफ की बात आती है तभी यूजर्स इस कैश बिट एप्लीकेशन में विश्वास करने वाले हैं ना कि अन्य किसी की बातों को सुनकर । जब इस कैश बिट एप्लीकेशन में paytm के माध्यम से पैसे निकालने की सुविधा मिल रही थी उस समय ही हमने यहाँ से 10 रूपए निकाले थे, जिसका पेमेंट प्रूफ आप नीचे की तरफ देख सकते हैं ।
Cash Bit app payment proof देखने के बाद आपको विश्वास हो गया होगा कि इस ऐप में पैसे बनते हैं और यहाँ से निकलते भी हैं । अब आप यहाँ से पैसे अगर निकालना चाहते हैं तो UPI की सुविधा मिल जाती है । पैसा तुरंत यहाँ से मिलता है जो सही है । इसका पेमेंट प्रूफ आपको आसानी से देखने को इसीलिए मिल जाने वाला है क्योंकि इस कैश बिट एप्लीकेशन में जो यूजर्स सही ढंग से काम करके पैसे कमाता है उन्हें पैसे मिल जाते हैं ।