कैश बिट ऐप का यूजर इंटरफ़ेस मुझे इतना अच्छा लगा कि इसमें पैसे कमाने की तरीके समझना काफी आसान हो जाता है । इसका मतलब नए यूजर्स को यह जानने की भी जरूरत नहीं पड़ने वाली है कि आखिर Cash Bit app se paise kaise kamaye जाते हैं । लेकिन जिन्हें जानकारी चाहिए कि यहाँ पर पैसे कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं, उन्हें यह आर्टिकल पढ़ना चाहिए ।
मुख्य रूप से ऐप्स डाउनलोड करने वाले ही टास्क हैं इस कैश बिट ऐप में । अच्छी बात तो यह है कि उन टास्क को कम्पलीट करने पर पैसे ज्यादा बनते हैं जो सही है । इसके अलावा डेली बोनस तो मिलता है, लेकिन काफी कम और उसे प्राप्त करने से समय ज्यादा बेकार में जाने वाला है । रेफरल प्रोग्राम तो इस कैश बिट ऐप का तो मुझे काफी अच्छा लगा । चलिए जानते हैं इसमें पैसे कमाने से लेकर पैसे निकालने तक के बारे में कम्पलीट जानकारी के साथ ।
Table of Contents
Cash Bit app kya hai
कैश बिट ऐप वैसे तो ऐप्स डाउनलोड करने के बदले में पैसे देने के रूप में जानी जाती है । क्योंकि इसमें मुख्य रूप से ऐप्स डाउनलोड करने होते हैं और किसी को invite करना होता है, जिसके बदले में पैसे ज्यादा बनते हैं । इसके अलावा डेली बोनस तो मिलता है, जिसकी जररूत नहीं जो काफी कम मिलता है । अन्य कोई टास्क तो इस कैश बिट ऐप में है नहीं, जिसे कम्पलीट करने पर पैसे बनते हों । इस हिसाब से ऐप्स डाउनलोड करने के बाद ही इसमें पैसे कमाया जा सकता है ।
Cash Bit app me account kaise banaye
कैश बिट ऐप में अकाउंट बनाने का प्रोसेस नीचे की तरफ इस प्रकार है :
- कैश बिट ऐप खुलते ही आपसे परमिशन मांगी जाती है लोकेशन शेयर करने की और इसके लिए while using the app नाम के बटन पर क्लिक करना होता है ।
- अब फोटो को देखते हुए सबसे नीचे register now बटन पर क्लिक करना है ।
- अब आप पहले बॉक्स में पहला नाम, दुसरे बॉक्स में आखिरी नाम, तीसरे बॉक्स में मोबाइल नंबर, चौथे बॉक्स में अपनी मेल id डालने के बाद आखिरी बॉक्स में यह MSOW85 रेफरल कोड डालना है । यह डिटेल्स भरने के बाद अपने continue बटन पर क्लिक कर देना है ।
- तुरंत बाद ही कैश बिट ऐप आपके मोबाइल नंबर पर जो otp भेजेगी वह आप फोटो में दिखाए अनुसार फोटो में डालने के बाद continue बटन पर क्लिक करेंगे ।
- अब कैश बिट ऐप में मोएँ अपना जेंडर सेलेक्ट करने के बाद confirm बटन पर क्लिक करूँगा ।
- अब मेल id इस अकाउंट के साथ लिंक होने के बाद वेरीफाई हो सके, इसके लिए send verification नाम के बटन पर क्लिक करना होता है । इसके बाद कैश बिट ऐप की तरफ से एक मेल आएगी, उसमें एक लिंक होआ, उसी लिंक पर क्लिक करने से जब नई कोई वेबसाइट खुल जाती है तब अकाउंट वेरीफाई हो जाता है । इसके बाद आप कैश बिट ऐप में आ सकते हैं क्योंकि ऐसा करने से रिवॉर्ड अनलॉक होते हैं और ऐसा कंपनी का कहना है । चाहे तो आप skip बटन पर भी क्लिक कर सकते हैं ।
- अब आप देख सकते हैं कि हमारा कैश बिट ऐप में अकाउंट बनकर तैयार हो गया है और अब मैं यहाँ से पैसे कमाना शुरू कर सकता हूँ ।
Cash Bit app se paise kaise kamaye
अब हम जानने वाले हैं Cash Bit app se paise kaise kamaye जाते हैं, जिसकी जानकारी नीचे दी अनुसार है :
ऐप्स डाउनलोड करना
फोटो में आप देखेंगे कि indie नाम का बैनर मुझे दिखाई दे रहा है, उसपर मैं क्लिक करूंगा ।
अब इस टास्क को कम्पलीट करने पर 60 रूपए मिलेंगे और इसे कम्पलीट करने की डिटेल्स हमने मार्क की हुई है । जैसे कि मुझे claim now बटन पर क्लिक करने के बाद indie ऐप डाउनलोड करनी है और उसमें अकाउंट बनाना है । 48 से 72 घंटों के भीतर पैसे कैश बिट ऐप में जाकर जमा हो जाएँगे क्योंकि कंपनी की टीम मैन्युअल ही आपके टास्क की जांच कर सकते हैं ।
डेली चेक इन
कैश बिट ऐप में ही छोटा सा daily check in नाम का बैनर दिखाई देता है, उसपर मैं क्लिक कर रहा हूँ ।
अब इसमें मैं छोटे से गोल बटन पर जब मैंने क्लिक किया था तब मुझे 3.5 पॉइंट्स मिल गए थे । जब वह सर्किल कम्पलीट हो जाता है तब उसके बाद जितने रूपए मुझे मिलने होंगे वह इस ऐप में जमा हो जाएँगे ।
रेफरल प्रोग्राम
कैश बिट ऐप का रेफरल प्रोग्राम ऐसा है कि किसी को invite करने पर आपको 3 रूपए मिलेंगे । लेकिन समस्या इतनी है कि 48 घंटों के भीतर अगर सामने वाले बंदे ने कोई टास्क कम्पलीट किया होगा तो ही बदले में आपको बोनस मिलने वाला है । invite करने के लिए whatsapp नाम के बटन पर क्लिक करने के बाद अपना रेफरल लिंक किसी को भेजना होता है और सामने वाला बन्दा उसी लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसमें टास्क जब कम्पलीट करेगा तब आपको 3 रूपए ममिल जाएँगे ।
Cash Bit app se paise kaise nikale
कैश बिट ऐप से पैसे निकालने का प्रोसेस नीचे की तरफ इस प्रकार है :
- कैश बिट ऐप में सबसे नीचे की तरफ बने account नाम के बटन पर क्लिक करना होता है ।
- इसके बाद redeem amount नाम के बटन पर क्लिक करना होता है ।
- इसके बाद अब आपने पहले और दुसरे बॉक्स में बैंक की एक ही UPI id डालने के बाद get otp बटन पर क्लिक करेंगे । इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर जो otp आएगा वह आप तीसरे बॉक्स में डालने के बाद link now बटन पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपको आपके सम्मने withdraw नाम का बटन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करने के तुरंत बाद ही पैसे ।
- अब आप देख सकते हैं कि 10 रूपए paytm अकाउंट में ट्रान्सफर हो गए हैं, लेकिन अब यहाँ पर paytm में पैसा ट्रान्सफर नहीं होते हैं ।
Cash Bit app के फायदे
- कैश बिट ऐप का यूजर्स इंटरफ़ेस इतना अच्छा है कि इसमें हद से ज्यादा टास्क नहीं शामिल किए गए ।
- इसमें ऐप्स डाउनलोड करने वाले टास्क को कम्पलीट करने पर बोनस ज्यादा मिलता है ।
- कैश बिट ऐप रियल है क्योंकि यहाँ से पैसे मिलते हैं वो भी तुरंत ही, mdhan app की तरह ।
Cash Bit app की कमियां
- कैश बिट ऐप का रेफरल प्रोग्राम सही नहीं क्योंकि जब तक सामने वाला बन्दा 48 घंटों के भीतर कोई टास्क कम्पलीट नहीं कर देता है तबतक आपको कुछ भी बोनस नहीं मिलने वाला है ।
- कैश बिट ऐप में खुद से कमाए हुए पैसे और रेफरल करके कमाए हुए पैसे अलग-अलग रहते हैं और उन्हें निकालने के लिए भी अलग-अलग आप्शन दिए गए हैं ।
- कैश बिट ऐप में ऐप्स डाउनलोड करने वाले टास्क कम्पलीट करने पर पैसे तुरंत नहीं मिलते हैं ।
Cash Bit app referral code
MSOW85
Cash Bit app referral bonus
3 रूपए
Cash Bit app withdrawal method
UPI
Cash Bit app minimum withdrawal
10 रूपए
Cash Bit app is legit
हाँ