कैश बिट एप्लीकेशन, जिसे रिव्यु तो अच्छे मिले हैं । लेकिन कुछ यूजर्स के मुताबिक इसमें डेली बोनस जो मिलता है वह काफी कम मिलता है । लेकिन मुद्दा यह है कि क्या यह ऐप रियल है या फेक । क्योंकि अगर इसमें पैसा बनता है तो इसमें से पैसा निकलना भी चाहिए ।
कैश बिट एप्लीकेशन की बात करें तो इसमें पैसे बनते हैं और निकलते भी हैं । कम समय में अगर पैसे कमाने हैं तो ऐसे में इसमें डेली बोनस प्राप्त नहीं करके ऐप्स डाउनलोड करने वाले टास्क ही पूरा करके क्योंकि उन्हीं टास्क को पूरा करने से बोनस मिलता है ।
हमने इसे रियल ऐप बताया है क्योंकि इसमें से 10 रूपए मिले थे और उसका पमेंट प्रूफ देख सकते हैं आप ऊपर । पहले तो कैश बिट एप्लीकेशन paytm में पैसा ट्रान्सफर कर देती थी लेकिन अब नहीं । अब अगर पैसे प्राप्त करने हैं तो ऐसे में upi id ही डालने की जरूरत है आपको ।