Catch यू एक गेमिंग earning एप्लीकेशन है और इसमें गेम्स खेलकर पैसे बनते हैं, ऐसा कंपनी का कहना है । हमने इसमें एक नहीं बल्कि तीन अलग-अलग तरह की गेम्स खेली हैं । तो क्या मुझे उन गेम्स को खेलने पर कुछ बोनस मिला है या नहीं, चलिए जानते हैं ।
Catch यू एप्लीकेशन में गेम्स के अलावा कोई और टास्क तो है नहीं । मैंने 1 गेम खेली कुछ मिला नहीं । दूसरी गेम खेली, कुछ नहीं मिला । इसके बाद तीसरी कोई और ही गेम खेली और अच्छा स्कोर हासिल किया, किन्तु तब भी कुछ बोनस नहीं मिला । कंपनी कहती है कि जो यूजर्स इस ऐप में गेम्स खेलेगा और उसमें जो स्कोर बनेंगे, उसी के आधार पर उसकी कमाई होने वाली है ।
मेरे हिसाब से इस Catch यू एप्लीकेशन में पैसे नहीं बनते हैं क्योंकि मेरे तो नहीं बने । यूजर्स का कहना है कि इसमें पैसे बनते हैं और निकलते भी हैं । हो सकता है पहले इस Catch यू एप्लीकेशन में पैसे बनते हों जो अब नहीं बन रहे । इसी कारण से Catch यू एप्लीकेशन में अपना समय बेकार करने से अच्छा है toy town जैसी गेमिंग earning ऐप की तरफ जाना, जिसमे गेम्स खेलने पर पैसे बनते हैं ।