EarnX ऐप का रेफरल कोड तो कंपनी ने दिया नहीं है यानी इसका कोई रेफरल कोड होता नहीं है । जबकि इसमें यूजर्स अगर किसी के रेफरल लिंक के माध्यम से इस ऐप को डाउनलोड करता है तब उसे बदले में पैसे मिलने वाले हैं । हो सकता है बदले में आपको 2 से लेकर 5 रूपए तक का बोनस मिले ।
कंपनी ने EarnX ऐप का रेफरल प्रोग्राम बंद करके रखा हुआ है । इस ऐप में रेफरल लिंक तो मौजूद है लेकिन वह काम नहीं करता है । इसी कारण से हम यहां पर इस एप्लीकेशन का रेफरल लिंक नहीं दे रहे हैं । रेफरल लिंक आपको देने का फायदा तभी है अगर वह काम करता हो, जबकि वह काम करता नहीं है । इसीलिए अप सीधा गूगल प्लेस्टोर पर जाकर EarnX ऐप डाउनलोड कीजिए और बदले में अकाउंट बनाने के दौरान 2 रूपए अलग से आपको मिल जाएँगे ।
हमने इसका रेफरल लिंक चेक करके देखा था जो ओपन ही नहीं होता है । इस एप्लीकेशन में रेफरल लिंक किसी को भेजने का आप्शन दिया गया है । अगर आप अपनी एप्लीकेशन का रेफरल लिंक किसी को भेजते हैं और सामने वाला बन्दा उस लिंक पर अगर क्लिक करता है तब वह लिंक खुलता ही नहीं । इसीलिए किसी को invite करके भी आप पैसे नहीं कमा सकते हैं इस EarnX ऐप में ।