प्राइम ओपिनियन एप्लीकेशन को अबतक 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है । इसका उपयोग अक्सर पैसे कमाने के लिए किया जाता है क्योंकि इसमें अलग-अलग तरह के टास्क देखने को मिलते हैं । किन्तु कुछ लोगों को इसमें दिक्कते आ रही हैं और कुछ लोगों को इसमें से फायदा हो रहा है । तो हम आगे कम्पलीट जानकारी देने वाले हैं प्राइम ओपिनियन एप्लीकेशन के बारे में ।
Prime Opinion app kya hai
इस प्राइम ओपिनियन एप्लीकेशन में सर्वे होते हैं, जिसमें यूजर्स से सवाल किये जाते हैं और बदले में यूजर को जवाब देने होते हैं । सही जवाब देने पर यूजर्स का जब सर्वे कम्पलीट हो जाता है तब यूजर को पॉइंट्स दे दिए जाते हैं । 100 पॉइंट्स की वैल्यू 1 डॉलर के बराबर होती है । सर्वे कम्पलीट होने में तकरीबन 5 मिनट से लेकर आधे घंटे तक का समय भी लग जाता है ।
इसके अलावा इस प्राइम ओपिनियन एप्लीकेशन में कंपनी ने रेफरल प्रोग्राम शामिल किया है । जिसमें यूजर्स को अलग ससे 10% बोनस दिया जाता है किसी को invite करने से । अच्छी बात इस ऐप की यह है कि यह रियल है और यहाँ से पैसा तकरीबन 20 मिनट के अंदर ही मिल जाता है और अधिकतर यूजर्स ने बताया है ।
Prime Opinion app के फायदे
- कम काम करने से इसमें पैसे ज्यादा बनते हैं ।
- सर्वे के अलावा इस प्राइम ओपिनियन एप्लीकेशन मर फालतू के कोई टास्क कंपनी ने शामिल नहीं किए हैं ।
- किसी को invite करने के बाद बैठे-बैठाए बार-बार 10 प्रतिशत कमाई अलग से होती रहती है जबतक तक सामने वाला यूजर इसमें पैसे कमाता रहता है ।
- प्राइम ओपिनियन एप्लीकेशन रियल है यानी यहाँ से पैसा मिलता है 20 मिनट के अंदर ।
- प्राइम ओपिनियन एप्लीकेशन में यूजर कम से कम 1 डॉलर निकाल सकता है ।
- अकाउंट बनाने पर 1 डॉलर फ्री में मिलते हैं ।
Prime Opinion app की कमियां
- कुछ यूजर्स के मुताबिक इसमें शामिल लम्बे सर्वे कई बार कम्पलीट नहीं होते हैं, जिससे पॉइंट्स नहीं मिल पाते ।
- सर्वे कम्पलीट करने पर कई बार पॉइंट्स उसी वक्त नहीं जुड़ते बल्कि प्राइम ओपिनियन एप्लीकेशन बंद करने के बाद दुबारा से खोलनी पड़ती है ।