रिवॉर्ड प्रो ऐप से अगर आप कमाना चाहते हैं पैसा तो इसमें छोटे मोटे टास्क ही हैं काफी ज्यादा । हालाँकि नाम अलग-अलग हैं जबकि काम तकरीबन एक जैसा ही । इसीलिए हम कुछ टास्क से पैसे कमाने का तरीका आपको बता देंगे जबकि बाकी के टास्क को कम्पलीट करने का प्रोसेस आपको अपने आप ही पता चल जाएगा ।
Gift
रिवॉर्ड प्रो ऐप में सबसे ऊपर की तरफ गिफ्ट के छोटे-छोटे कई आइकॉन बने हुए हैं । उसमें आपने केवल क्लिक करके claim बटन पर ही क्लिक करना होता है । यह काम करते ही coins तुरंत मिल जाते हैं । हालाँकि इसमें coins देने से पहले विडियो दिखाई जाती है, उसी के बाद ही coins दिए जाते हैं ।
Game Survey
इस नाम के बैनर पर क्लिक करने से आपसे गेम से जुड़े सवाल पूछे जाएँगे , जिसकी संख्या 3 होगी । 3 सवालों के जवाब देने के बाद यह सर्वे कम्पलीट होगा और बदले में 190 coins अपने आप ही इसमें जुड़ जाएंगे ।
Earn Money Survey
इस टास्क पर क्लिक करने से आपसे ऐसे तीन ऐसे सवाल पूछे जाएंगे जो पैसे कमाने से मिलते हलते होते हैं । जैसे कि आपको पैसा कमाना किस तरह से पसंद है और किस तरह से पैसा कमाना चाहते हैं । बेसिक सवाल के जवाब देने के बाद coins दे दिए जाते हैं आपको । coins मिलने से पहले हमको एक 30 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक की विडियो दिखा दी जाती है ।
Use 60 seconds
उस बैनर पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलकर आता है । उसमें आपको किसी ना किसी ऐप को डाउनलोड करने के लिए एक बटन दिया गया होता है । उस बटन पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करनी है और उसी ऐप को 60 सेकंड तक ओपन करके रखना है । 60 सेकंड ऐप को चलाने के बाद बदले में आपको तकरीबन 600 coins दे दिए जाएंगे ।
Daily Bonus
रिवॉर्ड प्रो ऐप में सबसे ऊपर की तरफ दुसरे नंबर पर बने बटन पर क्लिक करके हर रोज डेली बोनस प्राप्त करना होता है । हालाँकि हर रोज बोनस प्राप्त करने से पहले आपको विडियो दिखाई जाती है ।
Other Tasks
इसमें आपको एक से बढ़कर एक टास्क देखने को मिलते हैं और यह टास्क खुलता है रिवॉर्ड प्रो ऐप में सबसे नीचे की तरफ तीसरे नंबर पर बने activites नाम के बटन पर क्लिक करके । इसमें आप छोटे-मोटे टास्क में देखेंगे कि साथ में बटन दिया गया है । उसमें केवल क्लिक करके काम ही करना होता है । जैसे कि पहले टास्क में हमें notification ऑन करने को कहा गया है, दुसरे टास्क में हमें इस ऐप को 5 स्टार रेटिंग्स देने को कहा है और ऐसा आपने नहीं करना है ।
तीसरे टास्क में हमें विडियो देखने को कहा जा रहा है, चौथा टास्क तो अपने आप ही कम्पलीट हो जाता है और भी इसी तरह के मिलते जुलते टास्क हैं । इसके बाद welcome गिफ्ट के टास्क के साथ बने बटन पर क्लिक करने से आपको विडियो दिखाई जाएगी और बदले में आपको कुछ coins दिए जाएँगे । टास्क के साथ में विडियो का आइकॉन बना हुआ होता है उसमें आपको केवल विडियो दिखाई जाएगी और बदले में आपको कुछ coins दिए जाएंगे ।
Refer Freinds
किसी को invite करने के लिए ऊपर के फोटो को देखते हुए सबसे ऊपर की तरफ refer freinds नाम के बैनर पर क्लिक करना होता है ।
इसमें आपने केवल share बटन पर क्लिक करके जो रेफरल लिंक तैयार होगा उसे आपने अपने दोस्तों को भेजना है । सामने वाला दोस्त उसी लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करेगा तब आपको 15 रूपए मिलेंगे और अगर सामने वाला दोस्त उसमें पैसा कमाना शुरू करेगा तब आपको 10% कमीशन के तौर पर मिलता रहेगा ।